Lalit Modi and Vijay Mallya: ललित मोदी और विजय माल्या लंदन में एक भव्य पार्टी में साथ नजर आए। दोनों ने फ्रैंक सिनाट्रा का गाना 'आई डिड इट माई वे' गाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लंदन में ललित मोदी और विजय माल्या की लैविश पार्टी, 'आई डिड इट माई वे' गाने का वीडियो वायरल

Lalit Modi and Vijay Mallya: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों हाल ही में लंदन में एक भव्य पार्टी में साथ नजर आए। इस पार्टी का आयोजन खुद ललित मोदी ने किया था और इसमें उन्होंने फ्रैंक सिनाट्रा का मशहूर गाना ‘आई डिड इट माई वे’ विजय माल्या के साथ मिलकर गाया।
इस वीडियो को ललित मोदी ने खुद इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि दोनों ही शख्स कानूनी विवादों में फंसे हुए हैं और भारत से फरार चल रहे हैं।
310 मेहमानों के साथ शानदार पार्टी
ललित मोदी की इस पार्टी में करीब 310 मेहमान मौजूद थे। ये मेहमान दुनिया भर से आए उनके दोस्त और परिवार के सदस्य थे। खास बात यह रही कि इस पार्टी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल हुए। उन्होंने माल्या और मोदी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम जिंदगी जी रहे हैं। एक शानदार शाम के लिए धन्यवाद।"
Lalit Modi and Vijay Mallaya swwn jamming at the annual summer party at Lalit Modi's house in London.
— Abhishek Jha (@abhishekjha157) July 4, 2025
Both are living lavish lifestyle, running aways form Indian agencies for allegations of cheating thousands of crore to banks and Indian govt. pic.twitter.com/XUb0mePn0v
ललित मोदी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "310 दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार रात बिताई। उम्मीद है यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका नहीं मचाएगा। यह विवादास्पद जरूर है, लेकिन मैं यही तो सबसे अच्छा करता हूं।"
कानूनी विवादों से घिरे दोनों शख्स
ललित मोदी पर आईपीएल के दौरान भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप हैं। 2010 से वे यूके में निर्वासन में रह रहे हैं। वहीं विजय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन डिफॉल्ट का आरोप है। उन्हें 2017 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और भारत प्रत्यर्पण की कोशिशें अब भी जारी हैं।
Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत