Kusal Mendis as a Replacement of Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 जब एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने के बाद 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा था, तो पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जोस बटलर अपनी टीम गुजरात टाइटंस से नहीं जुड़ पाएंगे। हुआ भी ऐसा ही। जोस बटलर अब गुजरात के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे और वह अब इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। ऐसे में जानते हैं कि गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह किसे टीम में शामिल किया है।
कौन है Jos Buttler का रिप्लेसमेंट?
गुजरात टाइटंस के लिए लीग मैच के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) टीम का साथ छोड़कर न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) गुजरात टाइटंस से जुड़ेंगे। गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही आईपीएल ने भी प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
आईपीएल ने अपने बयान में कहा, "गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है। जोस बटलर 25 मई 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का आखिरी लीग मैच खेलने के बाद अपनी नेशनल टीम के लिए रवाना हो जाएंगे।"
आईपीएल ने आगे बताया, "कुसल मेंडिस 26 मई 2025 से गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है।"
टकरा रहा आईपीएल 2025 और ENG vs WI व्हाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल
आईपीएल 2025 और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की व्हाइट बॉल सीरीज के शेड्यूल में टकराव देखने को मिल रहा है। वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा 29 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 वनडे (29 मई, 1 जून, 3 जून) और 3 टी20 (6 जून, 8 जून, 10 जून) मैच खेले जाएंगे।
वहीं आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होकर 3 जून को होने वाले फाइनल तक चलेंगे। ऐसे में जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 दोनों ही टीम का हिस्सा हैं। यही वजह है कि जोस बटलर (Jos Buttler) गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर के साथ फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल 2025 में जोस बटलर का प्रदर्शन
जोस बटलर ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में उन्होंने 71.43 के औसत से 500 रन दिए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। फिलहाल आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर (Jos Buttler) पांचवें नंबर पर हैं।
Read More Here: