Kuldeep Yadav Angry On Umpire: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वह अंपायर के ऊपर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आईपीएल 2025 के 60वें लीग मैच का है, जो दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। तो आइए जानते हैं कि कुलदीप यादव के साथ पूरा माजरा क्या हुआ।
Kuldeep Yadav ने अंपायर को दी धमकी
वायरल हो रहे वीडियो में Kuldeep Yadav को कहते सुना जाता है, "क्या लग रहा है भाई आपको। अगर अंपायर कॉल हुआ तो पेलूंगा बहुत बता रहा हूं।" हालांकि इस लिहाज से वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह कुलदीप यादव की ही आवाज है या फिर वीडियो के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है।
कब हुआ कांड? (Kuldeep Yadav)
मुकाबले में गुजरात रन चेज के लिए मैदान पर थी। पारी का आठवां ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव ने पहली गेंद साई सुदर्शन को फेंकी, जिस पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई। अंपायर ने आउट नहीं दिया, जिसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कुलदीप यादन के कहने पर रिव्यू लिया। इस दौरान दिल्ली के स्पिनर अंपायर के पास पहुंचे और वह काफी गुस्से में नजर आए।
अगर अंपायर कॉल आया तो पेलूँगा बहुत बता रहा।
— Risky Yadav (@riskyyadav41) May 19, 2025
दब गया जो कुलदीप तो कुलदीप कौन कहेगा रे।😂 pic.twitter.com/lqnJOvfLK8
गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ 10 विकेट जीत हासिल कर रचा इतिहास
बता दें कि गुजरात ने इतिहास रचते हुए दिल्ली के खिलाफ बिना कोई विकेट गंवाए 200 रनों से बड़ा रन चेज किया। यह आईपीएल इतिहास में पहला ऐसा मौका था कि जब किसी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 200 रनों से बड़ा चेज हासिल हासिल किया था।
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 199/3 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे केएल राहुल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 112* रन बनाए। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी गुजरात ने 19 ओवर में 205/0 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। इस दौरान साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन स्कोर किए।
Read more:
RCB को मिला 7 फीट लंबाई वाला तेज गेंदबाज, लुंगी एनगिडी को किया रिप्लेस