Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को एक बार फिर दरकिनार कर दिया गया। सोशल मीडिया पर फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं।
साल बदला, कप्तान बदला, मैनेजमेंट बदला… पर नहीं बदली कुलदीप यादव की किस्मत, एक बार फिर हुए दरकिनार

Table of Contents
Kuldeep Yadav, IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। एजबेस्टन के मैदान में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरी है।
इसी वजह से भारत ने दूसरे मुकाबले में 3 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है। हालांकि, एक बार फिर कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला है, जिसकी वजह से उनकी किस्मत को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कुलदीप यादव को फिर नहीं मिला मौका
शुभमन गिल ने टॉस के दौरान एलान किया कि इस मुकाबले में टीम दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर को दूसरे स्पिनर के रूप में मौका मिला है और इसी वजह से कुलदीप यादव एक बार फिर से बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं।
कुलदीप यादव को जब भी मौके मिले हैं, उन्होंने खुद को साबित किया है। इसके बावजूद भी उन्हें आठ सालों में सिर्फ 13 टेस्ट मुकाबले खेलने का ही मौका मिला है। टॉस के दौरान शुभमन गिल ने बताया कि बल्लेबाजी में गहराई बढ़ाने के लिए सुंदर को मौका मिला है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव की चर्चा तेज हो गई। मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर उनके समर्थन की बाढ़ आ गई।
सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव को लेकर फैंस ने जताई नाराजगी
कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए देखते हैं, फैंस ने कैसे किया रिएक्ट।
Kuldeep Yadav should practice batting. Open for Uttar Pradesh and play No.4 for Delhi Capitals.
— G. S. Vivek (@GSV1980) July 2, 2025
That is how he will play Test cricket for India.
Dear Test cricket, please give one more chance to Kuldeep Yadav :)
No Kuldeep Yadav in the side. How long will the team suffer coz of the personal bitterness of a self consumed coach.
— Gabbar (@GabbbarSingh) July 2, 2025
He has a chip on his shoulder the size of Madhya Pradesh. If you question him, he behaves like he has won two BGTs in Australia. “How dare you” Sad
Managements change, seasons change, countries change, the makers of the red ball change but the story is the same.
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) July 2, 2025
Kuldeep Yadav remains on the bench.
The bits and pieces story continues, and a genuine wicket-taker misses another Test he should have played
India scored 835 runs in first Test, couldn’t take 20 wickets and have now decided to rest the No 1 fast bowler in the world and drop their main wicket taking spinner. Madness in playing XI selection these days. #JaspritBumrah #KuldeepYadav #INDvsENGTest #INDvsENG2025 #ENGvIND pic.twitter.com/BvI9F5dlXa
— Sumit Ghosh (@SumitG71) July 2, 2025
Kuldeep Yadav turns it both ways, still gets sidelined both ways pic.twitter.com/IoRQWpxkSb
— GUY (@sportswalaguy) July 2, 2025
Kuldeep Yadav turns it both ways, still gets sidelined both ways pic.twitter.com/IoRQWpxkSb
— GUY (@sportswalaguy) July 2, 2025
Kuldeep Yadav & 20 wickets should be the priority for Team India not the batting depth at 8 or 9.
— Manoj Dimri (@manoj_dimri) July 2, 2025
शुभमन गिल ने क्या कहा?
कुलदीप यादव को लेकर टॉस के दौरान शुभमन गिल ने कहा “हम कुलदीप यादव को खिलाने के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए हम बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई जोड़ना चाहते थे।”
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI-
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर