साल बदला, कप्तान बदला, मैनेजमेंट बदला… पर नहीं बदली कुलदीप यादव की किस्मत, एक बार फिर हुए दरकिनार

Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को एक बार फिर दरकिनार कर दिया गया। सोशल मीडिया पर फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं।

iconPublished: 02 Jul 2025, 04:43 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

Kuldeep Yadav, IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। एजबेस्टन के मैदान में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरी है।

इसी वजह से भारत ने दूसरे मुकाबले में 3 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है। हालांकि, एक बार फिर कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं मिला है, जिसकी वजह से उनकी किस्मत को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कुलदीप यादव को फिर नहीं मिला मौका

शुभमन गिल ने टॉस के दौरान एलान किया कि इस मुकाबले में टीम दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर को दूसरे स्पिनर के रूप में मौका मिला है और इसी वजह से कुलदीप यादव एक बार फिर से बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं।

Image

कुलदीप यादव को जब भी मौके मिले हैं, उन्होंने खुद को साबित किया है। इसके बावजूद भी उन्हें आठ सालों में सिर्फ 13 टेस्ट मुकाबले खेलने का ही मौका मिला है। टॉस के दौरान शुभमन गिल ने बताया कि बल्लेबाजी में गहराई बढ़ाने के लिए सुंदर को मौका मिला है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव की चर्चा तेज हो गई। मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर उनके समर्थन की बाढ़ आ गई।

Will Kuldeep Yadav get a look in for the second Test? Birmingham, June 30, 2025

सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव को लेकर फैंस ने जताई नाराजगी

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए देखते हैं, फैंस ने कैसे किया रिएक्ट।

शुभमन गिल ने क्या कहा?

कुलदीप यादव को लेकर टॉस के दौरान शुभमन गिल ने कहा “हम कुलदीप यादव को खिलाने के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए हम बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई जोड़ना चाहते थे।”

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI-

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर

Follow Us Google News