Kolkata Knight Riders: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। कोलकाता ने इस बार कुछ बेहतरीन प्लेयर्स को अपने स्क्वॉड के साथ जोड़ा है और वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23. 75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है और वे टीम के संभावित कप्तान भी हो सकते हैं। कोलकाता के लिए इस नीलामी में टॉप-5 खिलाड़ी बेस्ट खरीद की लिस्ट यहां पर दी गई है।
1. वेंकटेश अय्यर
स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और एक बार फिर से उन्हें कोलकाता ने महंगे दाम में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में वे अब टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वेंकटेश बल्ले के साथ इस टीम के लिए बेहतरीन कार्य कर सकते हैं।
2. क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को KKR ने 3.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में डी कॉक अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब कोलकाता को भी पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
3. मोईन अली
इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को उनके बेस प्राइस पर कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में 2 करोड़ रुपए में अली KKR के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। वे बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी विकल्प देते हैं और दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्श कर सकते हैं।
4. उमरान मलिक
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कोलकाता ने अपनी टीम में मात्र 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। हालाँकि, ये खिलाड़ी अपनी कीमत से कहीं अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वे अपनी रफ़्तार के जरिए बल्लेबाजों के होड़ उड़ा सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
5. अजिंक्य रहाणे
भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस यानी 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने चेन्नई के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में कोलकाता के लिए वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11