Table of Contents
Kolkata Knight Riders ने पिछले मुकाबले में 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2 अहम अंक और अपना फॉर्म हासिल किया था। उनके लिए ये सीजन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है जहाँ वें एक मुकाबला गवाने के बाद एक मुकाबला जीतते हैं।
वहीं इस आईपीएल 2025 का अगला मुकाबला उनके लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके ही घरेलू मैदान पर होने वाला है। कोलकाता नाईट राइडर्स अपने इस प्रदर्शन को इसी प्रकार से जारी रखने का प्रयास करेंगे और पंजाब किंग्स को वें इस मुकाबले में हराकर एक और जीत अपने नाम करने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में आइए जानते है कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में।
Kolkata Knight Riders का बल्लेबाज़ी क्रम:
इस मुकाबलें में कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में बात की जाए तो सुनील नारायण के साथ क्विंटन डी कॉक पारी की शरूआत करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे, अन्ग्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर के पास मिडल आर्डर का भार होने वाला हैं।
मिडल आर्डर के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया था जहाँ सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं। वहीं निचले क्रम में आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह बल्लेबाज़ी के लिए आएँगे जो अपने दम पर किसी भी मुकाबले का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।
Kolkata Knight Riders का गेंदबाज़ी क्रम:
इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स गेंदबाज़ी यूनिट में एक बदलाव कर सकती है जहां पिछले मुकाबले में मोईन अली को मौक़ा दिया गया था लेकिन चंडीगढ़ की पिच स्पिनरों के लिए इतनी मददगार साबित नहीं होती है और इसी वजह से स्पेंसर जॉन्सन को वापिस से मौक़ा मिल सकता हैं।
उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती के रूप में टीम के पास एक और स्पिनर होने वाला जो सुनील नारायण के साथ गेंदबाज़ी करते हैं। तेज़ गेंदबाजी में उनके पास जॉन्सन के अलावा बैभव अरोरा और हर्षित राणा का विकल्प होगा।
Kolkata Knight Riders की संभावित प्लेइंग 11:
क्विंटन डीकॉक (विकेट कीपर), सुनील नारायण (ऑल राउंडर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर), रिंकू सिंह (बल्लेबाज़), अन्ग्रिश रघुवंशी (बल्लेबाज़), आंद्रे रसल (ऑल राउंडर), रमनदीप सिंह (बल्लेबाज़), वरुण चक्रवर्ती (गेंदबाज़), हर्षित राणा (गेंदबाज़), स्पेंसर जॉन्सन (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा (गेंदबाज़)
Read more:
विराट कोहली ने टीम की मेहनत पर फेरा पानी, RCB को कराया 24 रनों का नुकसान, जानिए किस गलती की मिली सजा