आरसीबी के खिलाफ बारिश में रद्द हुआ मैच तो एलिमिनेट हुई KKR, पिछले सीजन जीता था खिताब

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2025 से एलिमिनेट होने वाली चौथी टीम बनी। बारिश के कारण बेंगलुरु के खिलाफ रद्द हुए मैच के चलते केकेआर को एलिमिनेट होना पड़ा।

iconPublished: 18 May 2025, 01:52 AM
iconUpdated: 18 May 2025, 01:54 AM

KKR Eliminated From IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां लीग मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया। मुकाबले के रद्द होने के बाद कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हो गई। यह केकेआर के लिए 13वां लीग मैच था। कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जरूरी था।

सीजन में एलिमिनेट होने वाली बनी चौथी टीम (KKR)

बता दें कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के सीजन से एलिमिनेट होने वाली चौथी टीम बनी। सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स एलिमिनेट हुई थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा था। फिर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हुई थी।

अब कोलकाता इस लिस्ट में जुड़ने वाली चौथी टीम बनी। अब 6 टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह हासिल करने की रेस बाकी है, जिसमें 4 टीमों को सफलता मिलेगी।

पिछले सीजन जीता था खिताब (KKR)

बताते चलें 18वें सीजन में एलिमिनेट होने वाली चौथी टीम रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन (IPL 2024) में खिताब जीता था। हालांकि टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी, जो मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदारों में से एक नजर आ रही है।

सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्रदर्शन

गौरलतब है कि कोलकाता ने अब तक सीजन में 13 मैच खेल लिए हैं। टीम को अब सिर्फ एक लीग मैच और खेलना है। हालांकि टीम 13 लीग मैचों के बाद ही एलिमिनेट हो गई। टीम ने 13 में 5 मैचों में जीत दर्ज की और 6 में हार का सामना किया। इसके अलावा केकेआर 2 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे।

Read more:

विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम से लिया संन्यास, अब इंग्लैंड की रेड बॉल टीम में आएंगे नजर? चौंका देगी खबर

Follow Us Google News