Rohit-Ritika Love Story: रोमांटिक मूवी से कम नहीं है रोहित और रितिका की लव स्टोरी, स्टेडियम में किया था प्रपोज

उनकी और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) की प्रेम कहानी (Rohit-Ritika Love Story) कई मोड़ों से गुजरते हुए शादी की मंजिल पर पहुंची थी। दोनों ने 2015 में विवाह का निर्णय लिया। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit instagram

image credit instagram

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक शानदार कप्तान और  खिलाड़ी तो है ही, साथ ही एक अच्छे पति और पिता भी हैं। वैसे रोहित शर्मा की लव स्टोरी भी कोई कम रोचक नहीं है, उनकी लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्मी कहानी जैसी है।

उनकी और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) की प्रेम कहानी (Rohit-Ritika Love Story) कई मोड़ों से गुजरते हुए आखिरकार शादी की मंजिल पर पहुंची थी। दोनों ने लंबे अफेयर के बाद 2015 में विवाह बंधन में बंधने का निर्णय लिया था। 

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: फिर हुई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में की ये हरकत

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी 

image credit instagram

रोहित की पत्नी रितिका सजदेह शादी से पहले एक स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर थीं। इसी दौरान वो टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का भी काम देखने लगीं। रोहित की जब रितिका से पहली बार मुलाक़ात हुई तो उन्हें वो घमंडी लगीं थीं। लेकिन जब दोनों की बात हुई तब उन्हें पता चला कि वो घमंडी नहीं हैं। इसके बाद एक एड शूट के लिए रोहित अपने साथी खिलाड़ियों इरफान पठान और युवराज के साथ काम करना था। 

जब वो शूटिंग के किए पहुंचे तो उन्हें एड शूट से पहले युवी ने रितिका से दूर रहने को कहा, क्योंकि युवी रितिका को अपनी बहन की तरह मानते थे। युवराज (Yuvraj Singh) रितिका से राखी भी बंधवाते थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, युवी के मना करने पर भी दोनों काम के सिलसिले में अक्सर मिलने लगे। मिलते- मिलते ये मुलाकातें कब प्यार में बदल गईं, उन्हें पता ही नहीं चला। दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक छिप-छिप कर डेट भी किया। 

ये भी पढ़ें: KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक

स्टेडियम में किया प्रपोज

 image credit instagram

रोहित को जब अहसास हुआ कि उन्हें रितिका से प्यार हो गया है, तो उन्होंने अनूठे स्टाइल से प्रपोज किया। वो उन्हें बोरिबली के उसी स्टेडियम ले गए, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। वहां ले जाकर रोहित ने फिल्मी स्टाइल में रितिका से अपने प्यार का इजहार किया। रितिका ने भी उनके इस इजहार पर हां में जवाब दिया। इस तरह दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ने लगी।  

2015 में आईपीएल के दौरान ही दोनों की लव स्टोरी सारी दुनिया के सामने आ गई। फिर दोनों ने अपने रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय लिया। दोनों ने जब तय किया कि अब उन्हें शादी करनी है तो फिर रोहित रितिका के घर शादी की बात करने पहुंचे। रोहित ने रितिका की मां के सामने एक शर्त रख दी कि रितिका को खाना बनाना सीखना होगा, क्योंकि उस समय उन्हें कुकिंग नहीं आती थी। रितिका की मां के हामी भरने के बाद रोहित ने उन्हें बताया कि वो मजाक कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: अब पहलवानों के समर्थन में उतरे नेता, केजरीवाल ने की फांसी की मांग

धूमधाम से हुई थी शादी 

 image credit instagram

दोनों की 13 दिसंबर 2015 को  धूमधाम से शादी संपन्न हुई। इस शादी के बाद अंबानी फैमली ने भी अपनी ओर से भव्य आयोजन किया था। इसकी शादी में सभी क्षेत्र से जुड़ी सिलेब्रिटीज ने शिरकत की थी। वैसे रितिका सजदेह सिर्फ युवराज की राखी बहिन नहीं हैं, बल्कि वो बॉलीवुड स्टार सलमान खान की भी रिश्तेदार हैं। दरअसल रितिका रिश्ते में सलमान के भाई सुहैल खान की पत्नी सीमा की कज़िन हैं। इस रिश्ते से वो उनकी साली लगती हैं। 

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रेसलर्स के समर्थन में उतरीं Priyanka Gandhi, साथ देने पहुंची जंतर-मंतर

image credit instagram

शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। इनकी खुशियों में तब और भी इजाफा हो गया, जब 30 दिसंबर 2018 में इनके घर एक बच्ची ने जन्म लिया। अपनी बच्ची का नाम इन दोनों ने समायरा रखा है। अपनी बेटी के जन्म के समय वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे, लेकिन ये खबर सुनते ही वो तुरंत दौड़े चले आए। अपनी बेटी को वो बहुत प्यार करते हैं और उसका वो बहुत ध्यान रखते हैं। 

#Yuvraj Singh #ritika sajdeh #Rohit-Ritika Love Story #ROHIT SHARMA
Latest Stories