KL Rahul will be considered in T20I Indian Team: केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक शानदार पारी खेल रहे हैं। जिससे दिल्ली कैपिटल्स को जीत में मदद मिल रही है। वहीं केएल राहुल ने आखिरी बार 10 नवंबर 2022 को भारतीय टीम के लिए टी20 मैच खेला था। लेकिन अब केएल राहुल से फैंस की उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही हैं। फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि केएल राहुल को अब फिर से भारतीय टीम की टी20 टीम में वापसी करानी चाहिए।
केएल राहुल की भारतीय टी20 टीम में होगी वापसी?
आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में वापसी कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए जब भारतीय टीम का चयन होगा, तो राहुल का नाम टी20 टीम के लिए गंभीरता से विचाराधीन है। इस दौरे में भारत को तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
भारत अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करने वाला है। जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 17 से 23 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मैच 29 अगस्त को खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच 31 अगस्त को खेला जाना है।
आईपीएल 2025 में KL Rahul का प्रदर्शन
केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 61.62 के औसत से 493 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.75 के औसत से 2265 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल