KL Rahul: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल ने आकाशदीप का इस्तेमाल किया। यह टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण साबित हुआ।
भारत की हार का जिम्मेदार कौन? चौथे ही दिन लॉर्ड्स टेस्ट हार गई थी टीम इंडिया, केएल राहुल ने आकाशदीप का किया गलत यूज!

KL Rahul Mistake Cause Team India Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन टीम इंडिया के लिए पहले अच्छा और फिर खराब साबित हुआ। चौथे दिन के तीसरे सेशन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 200 रनों के अंडर ऑलआउट कर लिया था। फिर 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथा दिन खत्म होने तक 4 विकेट गंवा दिए थे।
वहीं चौथे दिन टीम इंडिया ने एक बड़ी गलती भी कर दी थी, जिसे जानने के बाद आप यह भी कह सकते हैं कि गिल ब्रिगेड ने चौथे दिन ही मुकाबला गंवा दिया था। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की एक गलती टीम इंडिया के लिए हार की वजह साबित हुई।
केएल राहुल की वजह से हारी टीम इंडिया
चौथे दिन जब टीम इंडिया ने तीसरा विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गंवाया। इसके बाद आकाशदीप नाइट वॉचमैन बनाकर क्रीज पर उतरे थे। आकाशदीप को इसलिए भेजा गया था कि वह ऋषभ पंत जैसे अगले आने वाले बल्लेबाज को बचाया जा सकें, लेकिन केएल राहुल ने उनका यूज अपने प्रोटेक्शन के तौर पर किया।
Night Watchman was there primarily to protect Rishabh Pant NOT KL Rahul, exposing him to bowlers before the last over made no sense at all pic.twitter.com/bzzdHHvP3p
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) July 14, 2025
केएल राहुल ने किया आकाशदीप का यूज
राहुल ने आकाशदीप को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दी। राहुल ने आकाश को अपने प्रोटेक्शन के तौर पर इस्तेमाल किया। अंतत: आकाश दिन खत्म होने से पहले बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। आकाशदीप के विकेट के साथ चौथा दिन समाप्त हो गया।

अगर केएल राहुल नाइट वॉचमैन आकाशदीप का इस्तेमाल नहीं करते, तो दोनों ही खिलाड़ी चौथा दिन खत्म होने तक क्रीज पर टिके रहते। फिर आकाशदीप पांचवें दिन तेजी से कुछ रन जोड़ सकते थे, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था।
इस लिहाज से अगर केएल राहुल का आकाशदीप का इस्तेमाल नहीं करते तो टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट जीत सकती थी। राहुल की गलती टीम इंडिया के लिए हार का बड़ा कारण साबित हुई।