KL Rahul and Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने केएल राहुल और शुभमन गिल की तुलना कर एक चौंकाने वाला दावा किया है।
शुभमन गिल नहीं, केएल राहुल... मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लिश दिग्गज ने ठोका बड़ा दावा; आपका भी घूम जाएगा दिमाग

KL Rahul better than Shubman Gill: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी में नया नेतृत्व कौन संभालेगा, इस पर चर्चाएं तेज हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ओवैस शाह का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) अब टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज बन सकते हैं। उनका कहना है कि राहुल अब कोहली के साए से बाहर निकलकर पूरी तरह से निखरने को तैयार हैं।
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं। उनकी तकनीक, धैर्य और स्थिरता ने पूर्व खिलाड़ियों का ध्यान खींचा है। ओवैस शाह और संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज अब उन्हें भारत की बल्लेबाजी की नई रीढ़ मान रहे हैं।
KL Rahul का समय है चमकने का
बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर ओवैस शाह ने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) अब तक विराट कोहली की मौजूदगी में साए के नीचे खेले हैं। उन्होंने कहा, “जब विराट क्रीज पर होते थे, तो वही मुख्य बल्लेबाज होते थे और राहुल पीछे छिप जाते थे। लेकिन अब विराट नहीं हैं और ये KL राहुल का समय है खुद को साबित करने का।”
शाह ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है, लेकिन राहुल (KL Rahul) के पास जो तकनीक और अनुभव है, वो उन्हें अगले 12 महीनों में टीम का सबसे अहम खिलाड़ी बना सकता है।
गिल से भी बेहतर साबित हो सकते हैं केएल राहुल
शाह ने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि आने वाले 10-15 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) शुभमन गिल से ज्यादा रन बना सकते हैं। उन्होंने जिस संयम और तकनीक के साथ खेला है, वह बताता है कि वह अब अपने करियर के सबसे मजबूत दौर में हैं।” राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक 3 टेस्ट में दो शतक लगाते हुए कुल 375 रन बनाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उनकी क्लासिक पारी ने सभी को प्रभावित किया है।
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा