शुभमन गिल नहीं, केएल राहुल... मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लिश दिग्गज ने ठोका बड़ा दावा; आपका भी घूम जाएगा दिमाग

KL Rahul and Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने केएल राहुल और शुभमन गिल की तुलना कर एक चौंकाने वाला दावा किया है।

iconPublished: 18 Jul 2025, 01:27 AM
iconUpdated: 18 Jul 2025, 01:30 AM

KL Rahul better than Shubman Gill: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी में नया नेतृत्व कौन संभालेगा, इस पर चर्चाएं तेज हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ओवैस शाह का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) अब टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज बन सकते हैं। उनका कहना है कि राहुल अब कोहली के साए से बाहर निकलकर पूरी तरह से निखरने को तैयार हैं।

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं। उनकी तकनीक, धैर्य और स्थिरता ने पूर्व खिलाड़ियों का ध्यान खींचा है। ओवैस शाह और संजय मांजरेकर जैसे दिग्गज अब उन्हें भारत की बल्लेबाजी की नई रीढ़ मान रहे हैं।

KL Rahul का समय है चमकने का

बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर ओवैस शाह ने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) अब तक विराट कोहली की मौजूदगी में साए के नीचे खेले हैं। उन्होंने कहा, “जब विराट क्रीज पर होते थे, तो वही मुख्य बल्लेबाज होते थे और राहुल पीछे छिप जाते थे। लेकिन अब विराट नहीं हैं और ये KL राहुल का समय है खुद को साबित करने का।”

KL Rahul celebrates his second century at Lord's, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, 3rd day, July 12, 2025

शाह ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है, लेकिन राहुल (KL Rahul) के पास जो तकनीक और अनुभव है, वो उन्हें अगले 12 महीनों में टीम का सबसे अहम खिलाड़ी बना सकता है।

Shubman Gill is all smiles during a training session, Beckenham, July 17, 2025

गिल से भी बेहतर साबित हो सकते हैं केएल राहुल

शाह ने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि आने वाले 10-15 टेस्ट मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) शुभमन गिल से ज्यादा रन बना सकते हैं। उन्होंने जिस संयम और तकनीक के साथ खेला है, वह बताता है कि वह अब अपने करियर के सबसे मजबूत दौर में हैं।” राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक 3 टेस्ट में दो शतक लगाते हुए कुल 375 रन बनाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उनकी क्लासिक पारी ने सभी को प्रभावित किया है।

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

ICC Ranking, Virat Kohli: विराट कोहली ने 13 महीने पहले खेला था T20I मैच, लेकिन रैंकिंग में सबको पछाड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England Test: मैनचेस्टर में 'आर या पार' की लड़ाई, टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सिराज और बुमराह होंगे बाहर?

Follow Us Google News