WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक

KL Rahul इस सीजन आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। साथ ही अब वह पूरी तरह से जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे।

WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक

KL Rahul, image twitter

आईपीएल 2023 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स और भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस सीजन आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। साथ ही अब वह पूरी तरह से जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते वक्त उनकी जांघ में गंभीर चोट लग गई थी।

सामने आई अपडेट 

केएल राहुल का WTC Final से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। इंग्लैंड में राहुल टीम के लिए बतौर विकेटकीपर काफी फायदेमंद साबित हो सकते थे। KL Rahul ने खुद अपनी इंजरी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। अनुभवी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- 

''अपडेट- मेडिकल टीम के साथ पूरी बात करने के बाद मुझे मेरे जांघ की जल्द सर्जरी करानी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगी। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे पता है कि रिकवरी के लिए यह लिया गया सही फैसला है। टीम का कप्तान होने के नाते मुझे दुख है कि मैं अहम मौके पर टीम के साथ नहीं रहूंगा। लेकिन मैं बाहर रहकर टीम को चीयर करूंगा और मैच भी देखूंगा।''

राहुल ने आगे लिखा- 

''मैं बहुत ज्यादा जुखी हूं कि अगले महीने ओवल में मैं टीम इंडिया के साथ नहीं रह पाऊंगा। मैं वह हर चीज करूंगा, जिससे मैं ब्लू जर्सी में वापसी करूं और अपने देश की मदद कर सकूं। यह हमेशा मेरा फोकस और मेरी प्रॉयरिटी रही है। इंजरी कभी आसान नहीं होती, लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करता हूं। सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया।''

क्रुणाल होंगे कप्तान

केएल राहुल के बीच टूर्नामेंट से बाहर होने जाने के बाद अब ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, लखनऊ ने अभी तक राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। 

WTC Final आईपीएल के तुरंत बाद 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल फाइनल के ठीक बाद टीम इंडिया फाइनल की तैयारियों के लिए लंदन रवाना होगी। निर्णायक मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

#lsg #wtc 2023 #KL RAHUL #team india #Lucknow Super Giants #wtc final
नवीनतम कहानियां