Table of Contents
आईपीएल का यह सीजन तड़क भड़क के साथ आगे बढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स(DC) के खिलाड़ी केएल राहुल(KL Rahul) ने नाबाद 93 रनों की पारी खेल मुकाबला अपने नाम किया था। उस दौरान केएल राहुल ने शानदार पारी खेल बीच मैदान में अपना बल्ला गाढ़ा। यह कांतारा का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया। इस पल को लेकर उनके ससुर और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की है।
यही है वो राहुल जिसे मैं देखना चाहता हूं: सुनल शेट्टी
RCB के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद केएल राहुल ने ‘कांतारा’ फिल्म से प्रेरित होकर यह बल्ले वाला अंदाज दिया। इस अंदाज का संदेश यह था कि "ये मेरा मैदान है" अब इस पल को लेकर जब सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब वह टीवी पर यह दृश्य देख रहे थे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "मैंने जब वो पल टीवी पर देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मैंने तुरंत उसे कॉल किया और कहा, यही है वो राहुल जिसे मैं देखना चाहता हूं।"

इस सीजन KL Rahul का दिखा नया रूप
आईपीएल 2025 में केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस सीजन लगभग 400 रन चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी में पहले से ज्यादा आक्रामक अंदाज दिख रहा है। वह मैदान में आत्मविश्वास से भरे हुए दिखते है। उनका यह अंदाज फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है।
डायलॉग डिलीवरी भी सीख रहे KL Rahul
केएल राहुल के इस बदलते हुए अंदाज को लेकर जब शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले वह नेट प्रैक्टिस और फिटनेस पर ज्यादा फोकस करते थे। लेकिन अब वह शेट्टी के एक्शन डायरेक्टर्स के साथ फाइट ट्रेनिंग करते हैं। इसके अलावा राहुल डायलॉग डिलीवरी भी सीख रहे हैं।
Read More:
रोहित शर्मा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता, BCCI ने खास अंदाज में दी बधाई
CSK का खराब प्रदर्शन देख इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को दी रिटायरमेंट लेने की सलाह
IPL 2025: रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ने के बाद कोलकाता ने कुलदीप यादव के साथ उनकी दोस्ती के खोले राज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।