IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक पारी ने सबका दिल जीत लिया। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने न सिर्फ अपनी उंगली की चोट को नजरअंदाज किया, बल्कि मैदान पर डटे रहकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
'शॉट्स मिस कर रहा...' लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की दर्दभरी जुझारू पारी पर ये क्या बोल गए केएल राहुल? पढ़ें पूरा बयान

KL Rahul Opens up on Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आक्रामक पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राहुल ने कहा कि पंत बल्लेबाजी करते समय काफी दर्द में थे और उंगली की चोट के कारण खुलकर स्ट्रोक नहीं खेल पाने से भी निराश थे।
दरअसल, टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और दूसरे दिन स्टंप्स तक 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंत की पारी पर केएल राहुल का बयान
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी की। राहुल ने जहां 100 रन बनाए, वहीं पंत ने 112 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन जोड़े। हालांकि, वह बेन स्टोक्स के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।
केएल राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऋषभ पंत पूरे समय दर्द में थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। राहुल ने कहा, "उसे (पंत को) बल्ले को पकड़ने में बहुत दर्द हो रहा था। जब गेंद बल्ले से टकराती है, तो बहुत ज्यादा घर्षण होता है, और उसे कुछ बार ग्लव्स पर भी चोट लगी, जो आदर्श नहीं था।"
केएल राहुल ने आगे बताया कि ऋषभ पंत अपनी सीमित क्षमता से नाखुश थे। उन्होंने कहा, "वह मुझे बताता रहा कि वह बहुत सारी गेंदों को मिस कर रहा था, जिन्हें उसे बाउंड्री के लिए मारना चाहिए था। वह इस बात से बहुत निराश था।"

केएल राहुल ने ऋषभ पंत को शांत रहने और अपनी परिस्थितियों के अनुसार खेलने की सलाह दी। राहुल ने कहा, "मुझे बस उसे यह कहना था कि वह अपने विकल्पों को तौले और देखे कि कौन से शॉट से वह बाउंड्री मार सकता है, बजाय इसके कि वह परेशान हो। वह वैसे भी काफी शांत लग रहा था. हां, वह दर्द में था, लेकिन वह काम करने और टीम के लिए लड़ने के लिए बहुत खुश और ज्यादा इच्छुक था।"
Read More Here: तीसरे दिन के लास्ट ओवर में जैक क्रॉली की गंदी हरकत के बाद टीम इंडिया ने तोड़ी चुप्पी! बताई शुभमन गिल के गुस्से की वाजिब वजह