KL Rahul: केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ एक या दो गलतियां नहीं की... बल्कि अगर ये कहा जाए कि उनकी गलतियों की वजह से ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, तो यह गलत नहीं होगा।
जेमी स्मिथ का कैच छोड़ा, पंत को आउट करवा पूरा किया शतक; लॉर्ड्स टेस्ट की हार के मेन विलेन केएल राहुल?

KL Rahul, IND vs ENG Lord's Test: केएल राहुल (KL Rahul) ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में शतक लगाया। यह राहुल का लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट शतक रहा, जिसके साथ वह लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर एक से ज्यादा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। ये तो हो गई राहुल की लॉर्ड्स में कुछ उपलब्धियां या तारीफ। अब सुनिए और समझिए राहुल की वो गलतियां जिनके कारण टीम इंडिया को लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा।
जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने...राहुल की गलती से नहीं, बल्कि कई गलतियों के कारण टीम इंडिया को लॉर्ड्स में जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा। आप अपने दिमाग को खोलिए और ध्यान से समझिए कि कैसे-कैसे और कहां-कहां राहुल ने गलतियां कीं, जिसके चलते लॉर्ड्स टेस्ट हमारे हाथ से निकल गया और हम सीरीज में बढ़त बनाने की बजाय पिछड़ गए।

लॉर्ड्स टेस्ट में KL Rahul की गलतियों की लंबी लिस्ट...
राहुल ने चौथे दिन 'नाइटवॉचमैन' के रूप में आए आकाशदीप को आउट करवाया। अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की पूरे टेस्ट में सिर्फ एक ही गलती रही, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 'नाइटवॉचमैन' को आउट करवाना तो राहुल की ऐसी गलती थी जो सबकी नजरों में आई।
इसके अलावा भी उन्होंने कई गलतियां की, जिसका लेखा-जोखा आपको यहां जानने को मिलेगा। राहुल की गलतियों को सुशांत मेहता (Sushant Mehta) ने बड़ी ही आसानी से समझाया, जिस पर आप भी हामी भरने के लिए तैयार हो जाएंगे।
Sir Rahul the Courageous 🛡️
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) July 15, 2025
A tale of valor, retreat & disappearance 💪
By: Yaari of the Angry Pavillion 🤝
Valor flows through thy blood 🩸
To save thyself, brave Sir Rahul hid behind his bud 🧍♂️🛡️
As Gen Z Googled, “What is a night watchman?” 🕵️♂️📱
Akash Deep was sentenced to… pic.twitter.com/uvwWdLJ0S9
नाइट 'नाइटवॉचमैन' का अपने लिए यूज किया
चौथे दिन 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के रूप में उतारा गया था। यहां पर आकाशदीप का काम था कि अगले आने वाले बल्लेबाजों का विकेट बचाना, लेकिन राहुल ने आकाशदीप का इस्तेमाल अपना विकेट बचाने के लिए किया, जिसके कारण नाइटवॉचमैन ने दिन खत्म होने से पहले अपना विकेट गंवा दिया।
ऋषभ पंत को रन आउट करवाया
भारत के लिए पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत को राहुल की गलती की वजह से रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। पंत ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए। अगर पंत कुछ देर और क्रीज पर टिक जाते तो टीम इंडिया जाहिर तौर पर ऐसा टोटल बना सकती थी, जिससे उन्हें बढ़त मिल सकती थी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका।
शतक को ही अहमियत, टीम को किया साइड
पहली पारी में शतक लगाने वाले राहुल ने साफ कर दिया था कि उन्हें लंच से पहले अपना शतक पूरा करना है। उन्होंने शतक पूरा किया और फिर पवेलियन लौट गए। मजे बात यह रही है कि शतक पूरा करने के बाद राहुल से 1 रन भी ज्यादा नहीं बना। दरअसल, शतक पूरा करके उन्हें अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर लिखवाना था और वो अपना काम करके निकल गए।
राहुल की बेवकूफी पर बेन स्टोक्स जोर से हंसे
जैसे ही राहुल की गलती से ऋषभ पंत रन आउट हुए, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स जोर से हंसने लगे। स्टोक्स को भी पता था कि पंत का रन आउट उनकी टीम के लिए कितनी बड़ी राहत है।
पहली पारी में छोड़ा कैच
राहुल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का कैच छोड़ा था और फिर स्मिथ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल का कैच छोड़ना लोगों नोटिस नहीं कर सके क्योंकि उन्होंने ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाकर अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर जो दर्ज करवा लिया था।
वैसे तो राहुल की गलतियों और खामियों के बारे में लिखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन फिलहाल आप लॉर्ड्स टेस्ट की गलतियों से काम चलाइए। 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भी राहुल ने किसी 'विलन' से कम किरदार अदा नहीं किया था। खैर उस बारे में किसी और दिन बात होगी। फिलहाल इतना ही।