KL Rahul Drop Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन केएल राहुल ने एक ऐसा कैच टपका दिया जिसकी टीम इंडिया को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
VIDEO: केएल राहुल ने टपकाया लप्पू सा कैच... मोहम्मद सिराज ने पीटा माथा, कहीं भारी न पड़ जाए टीम इंडिया को ये चूक

Table of Contents
KL Rahul Drop Catch, Mohammed Siraj Reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान एक ऐसी चूक कर दी जो टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।
केएल राहुल ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का कैच छोड़ दिया। राहुल के कैच छोड़ते ही मोहम्मद सिराज ने अपना माथा पीट लिया। सोशल मीडिया पर सिराज का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
केएल राहुल ने छोड़ा लप्पू कैच
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन देखने को मिला था कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ही कैच छोड़ दिया था। अब केएल राहुल ने इसी गलती को दोबारा से दोहराया है। एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जेमी स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने गेंद डाली। स्लिप में खड़े केएल राहुल ने पहले तो गेंद को पकड़ा पर वो लप्पू सा कैच उनके हाथ से फिसल गया।
Mohammed Siraj could've been on the wicket-takers list this morning as well and Jamie Smith could've already been back in the hut had KL Rahul been able to take a complicated catch at second slip.#ENGvIND pic.twitter.com/hjwjS6xJvD
— Ajay. (@Crycloverajay) July 11, 2025
मोहम्मद सिराज ने पीटा माथा
ये नजारा देखने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का खून का घूंट पीकर रह गए और उन्होंने अपना माथा पीट लिया। जिस वक्त केएल राहुल ने स्मिथ का ये कैच छोड़ा था उस वक्त वे क्रीज पर केवल 1 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में स्मिथ का ये कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है।
अच्छी फॉर्म में हैं जेमी स्मिथ
जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। खासतौर से पहली पारी में जब इंग्लैंड का स्कोर 84 रन पर पांच विकेट था तब उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ 303 रन की बेहतरीन साझेदारी की। स्मिथ ने उस मैच में 184 और 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उससे पहले लीड्स में भी वह अच्छे टच में नजर आए थे।
Kl Rahul dropped an easy catch.
— Harsh (@A16H_) July 11, 2025
If it was jaiswal, everyone would have trolled him very badly or if it was pant,you would have seen expert Dinesh Karthik analysing what went wrong.
Kl Rahul is the most protected player.pic.twitter.com/2bn10MgRMT
बुमराह ने किया चारो खाने चित्त
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज धाराशाई नजर आए। बुमराह ने दूसरे दिन सबसे पहले बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया उसके बाद शतकवीर जो रूट को पवेलियन भेजा। बुमराह ने तीसरे विकेट के रूप में क्रिस वोक्स का शिकार किया।