'ये क्या हुआ, कैसे हुआ...', क्रिस वोक्स की लहराती गेंद से गच्चा खा गए KL Rahul, आउट होने के बाद जो किया वो VIRAL है

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए। इस दौरान वे जब आउट हुए तो उनका रिएक्शन देखने लायक था।

iconPublished: 02 Jul 2025, 06:05 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

KL Rahul, IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इतिहास में अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है। इसी सिलसिले को तोड़ने के इरादे से शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया मैदान पर उतरी।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन केएल इस बार नाकाम रहे। वे जिस अंदाज में आउट हुए, वो खुद उन्हें भी समझ नहीं आया और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

केएल राहुल पहली पारी में रहे नाकाम

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने धीमी लेकिन संयमित शुरुआत की। हालांकि, क्रिस वोक्स की एक अंदर आती गेंद पर वे चकमा खा गए। गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकरा कर सीधे स्टंप्स में जा घुसी। राहुल 26 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए।

आउट होने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। वे कुछ देर तक पिच को घूरते रहे, जैसे उन्हें यकीन नहीं हो रहा हो कि आखिर हुआ क्या। ऐसा लग रहा था कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि कैसे उन्होंने विकेट गंवा दिया। ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

करुण-यशस्वी की जोड़ी ने संभाली पारी

राहुल के जल्दी आउट होने के बाद करुण नायर और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे टीम को स्थिरता मिली। करुण नायर 42 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक जमा चुके हैं और कप्तान शुभमन गिल के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।

Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर

Follow Us Google News