KL Rahul Century: आंधी आए या तूफान, केएल राहुल खड़ा है ना... लॉर्ड्स में लगातार दूसरा शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया नाम

KL Rahul Century: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर यह उनके करियर का लगातार दूसरा टेस्ट शतक है।

iconPublished: 12 Jul 2025, 06:20 PM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 06:23 PM

KL Rahul Century: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी और अब तीसरा मुकाबला जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश कर रहा है।

इस दबाव भरे मुकाबले में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक, केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर चला है। लॉर्ड्स में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए उन्होंने लगातार दूसरी बार यहां शतक जड़ दिया है। इस बार उन्होंने 176 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शानदार शतक पूरा किया।

केएल राहुल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

भारत को इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। लेकिन केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए टीम को स्थिरता दी। उन्होंने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 176 गेंदों में शतक पूरा किया। हालांकि शतक पूरा करने के बाद राहुल पवेलियन लौट गए।

लॉर्ड्स में लगातार दूसरा शतक

जब भारतीय टीम पिछली बार लॉर्ड्स में उतरी थी, तब उसे ऐतिहासिक जीत मिली थी। उस मुकाबले में भी केएल राहुल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब, करीब तीन साल बाद फिर से लॉर्ड्स में शतक जड़कर उन्होंने एक बार फिर ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा दिया है।

KL Rahul walks in after tea, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, 2nd day, July 11, 2025

लॉर्ड्स में दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय

केएल राहुल अब लॉर्ड्स के मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़ने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दिलीप वेंगसरकर ने किया था, जिनके नाम यहां तीन शतक दर्ज हैं। केएल राहुल और दिलीप वेंगसरकर के अलावा 8 बल्लेबाजों ने इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा है।

Read more: क्रिकेट के नए सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी का ऐसा क्रेज, बस एक मुलाकात के लिए 6 घंटे ड्राइव कर इंग्लैंड पहुंची दो लड़कियां

Follow Us Google News