KL Rahul Century: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर यह उनके करियर का लगातार दूसरा टेस्ट शतक है।
KL Rahul Century: आंधी आए या तूफान, केएल राहुल खड़ा है ना... लॉर्ड्स में लगातार दूसरा शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में लिखवा लिया नाम

KL Rahul Century: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी और अब तीसरा मुकाबला जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश कर रहा है।
इस दबाव भरे मुकाबले में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक, केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर चला है। लॉर्ड्स में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए उन्होंने लगातार दूसरी बार यहां शतक जड़ दिया है। इस बार उन्होंने 176 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शानदार शतक पूरा किया।
केएल राहुल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
भारत को इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। लेकिन केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए टीम को स्थिरता दी। उन्होंने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 176 गेंदों में शतक पूरा किया। हालांकि शतक पूरा करने के बाद राहुल पवेलियन लौट गए।
CENTURY for KL Rahul! 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
His 10th HUNDRED in Test Cricket 💯
And 2nd Ton at Lord's 🏟️👌
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @klrahul pic.twitter.com/vFDNhWsnH5
लॉर्ड्स में लगातार दूसरा शतक
जब भारतीय टीम पिछली बार लॉर्ड्स में उतरी थी, तब उसे ऐतिहासिक जीत मिली थी। उस मुकाबले में भी केएल राहुल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब, करीब तीन साल बाद फिर से लॉर्ड्स में शतक जड़कर उन्होंने एक बार फिर ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा दिया है।
लॉर्ड्स में दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय
केएल राहुल अब लॉर्ड्स के मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़ने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दिलीप वेंगसरकर ने किया था, जिनके नाम यहां तीन शतक दर्ज हैं। केएल राहुल और दिलीप वेंगसरकर के अलावा 8 बल्लेबाजों ने इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा है।