ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को पहली पारी में निराशा का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 150 रन ही बना पाई थी और कोई भी बल्लेबाज़ खासा प्रभावित नहीं कर पाया था।
पहली पारी में के एल राहुल ने अच्छी शुरुआत की थी और वे अच्छे फॉर्म और टच में नज़र आ रहे थे लेकिन एक विवादित निर्णय के कारण उन्हें अपना विकेट गवाना पड़ा था। हालाँकि दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की है और वें शानदार तरीके से पारी को आगे लेकर जा रहे हैं।
KL Rahul ने खेला खुबसूरत शॉट
दूसरी पारी में के एल राहुल काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के साथ शानदार शुरुआत प्रदान की हैं। इसी बीच उन्होंने अपने क्लास को दिखाते हुए बेहतरीन शॉट लगाया है जिसकी फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उनके शॉट का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दूसरी पारी के 13वें ओवर के तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को कमाल का स्ट्रेट ड्राइव लगाया है। उन्होंने सीधे बल्ले से इस शॉट को खेला जो तीर की तरह बाउंड्री लाइन तक गई थी।
उनके इस शॉट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और फैन्स ये भी लिख रहे है कि के एल राहुल कमाल के फॉर्म में है और उन्होंने इस शॉट के जरिए अपनी क्लास दिखाई हैं।
"Shot of the day!"
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
Lovely stuff from KL Rahul #AUSvIND pic.twitter.com/Ewh2TKbNrJ
के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दिलाई भारत को तगड़ी शरूआत
यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल भारत के लिए पारी की शरूआत कर रहे हैं और इस पारी में दोनों ने मिलकर कमाल की बल्लेबाज़ी की हैं। इस खबर को लिखे जाने तक दोनों ने मिलकर 87 रन जोड़ दिए है और दोनों ही खिलाड़ी अपने अर्धशतक की ओड़ बढ़ रहे हैं।
READ MORE HERE :
टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं Virat Kohli, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही
IPL 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का नया सीजन