KKR vs RR: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, जानिए कौन सी टीम को मिलेगी जीत? सटीक भविष्यवाणी!

KKR vs RR: आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने होने वाली हैं।

iconPublished: 03 May 2025, 02:19 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 02:41 PM

आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने होने वाली हैं। ये मुकाबला अंक तालिका के निचले हाफ में मौजूद दो टीमो के बीच खेला जाने वाला है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स 8वें पायदान पर वहीँ केकेआर की टीम 7वें पायदान पर हैं।

ये मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेला जाने वाला है जहाँ केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना काफी ज्यादा अहम है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस मैच में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है।

KKR vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स इस लीग की सबसे पुरानी टीमों में से एक हैं। केकेआर ने आज तक आईपीएल के इतिहास में कुल 3 खिताब जीते है वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पहले सीजन में ही अपना एकमात्र खिताब अपने नाम किया था।

दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला है जहाँ अभी तक आईपीएल के इतिहास में KKR vs RR के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। केकेआर ने अभी तक 15 मुकाबले जीते है वही राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। 2 मुकाबलों में निर्णय नहीं निकल पाया हैं।

KKR vs RR: विनिंग प्रीडिक्शन

कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के बारे में बात की जाए तो हेड टू हेड रिकॉर्ड में केकेआर की टीम आगे नजर आ रही है और वें इस सीजन फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। इन सभी चीजो को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स इस मुकाबले को जीत सकती हैं।

KKR vs RR: अंक तालिका का हाल

इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के अंक तालिका में हाल के बारे में बात की जाए तो कोलकाता नाईट राइडर्स ने 10 मुकाबलों में 4 जीत अर्जित की है और 7वें पायदान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 98वें पायदान पर हैं।

Read More Here:

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

Follow Us Google News