Table of Contents
KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि कोलकाता नाईट राइडर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मुकाबलों जीतना बेहद जरुरी हैं।
दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के ईडन गार्डन के मैदान में खेला जाने वाला हैं। ईडन गार्डन का मैदान काफी पुराना है और इस मैदान पर फैंस भारत के हर कोने से अपने टीम को समर्थन करने के लिए आते हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए अगर आप मैदान जाना चाहते है तो आपको सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
KKR vs RR: शुरू हो गई है टिकेट बुकिंग:
आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों की श्रृंखला में अब बारी है कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की, जो जल्द ही ईडन गार्डन्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस सीजन अंक तालिका के निचले हिस्से में हैं, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। ऐसे में दर्शकों का जोश भी चरम पर है और हर कोई इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का हिस्सा बनना चाहता है। अगर आप भी इस मैच को स्टेडियम में बैठकर लाइव देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है कि इस मुकाबले की टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
KKR vs RR: कहां से बुक कर सकते है टिकेट
यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह हर सीजन नई ऊंचाइयों को छूता है। इस मैच की टिकट बुकिंग आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। टिकट्स की बिक्री Paytm Insider, BookMyShow और Zomato District जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट्स उपलब्ध हैं, जहां से सीधे बुकिंग की जा सकती है।
KKR vs RR: कैसे कर सकते है टिकेट बुक
टिकट बुकिंग की प्रक्रिया बेहद सरल है। आपको बस इन अधिकृत टिकटिंग वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाना है, फिर IPL 2025 के सेक्शन से KKR vs RR मुकाबला चुनना है। इसके बाद आप अपनी पसंद की सीट कैटेगरी और स्टैंड को सेलेक्ट करें और डिजिटल पेमेंट करके टिकट बुकिंग पूरी करें। पेमेंट कन्फर्म होने के बाद आपकी टिकट की जानकारी SMS या ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी, जिसे आप मैच के दिन स्टेडियम के गेट पर दिखाकर एंट्री पा सकते हैं।
जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते, उनके लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर आधिकारिक टिकट काउंटर से ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध हैं। ऐसे में अब आपके पास दोनों विकल्प मौजूद हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन – ताकि आप इस जबरदस्त मुकाबले का हिस्सा बन सकें।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।