मैच खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच में वैसे तो गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफस में क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल है लेकिन फिर भी अगर उनके लिए थोड़ी बहुत उम्मीदें बची है तो वह इस मैच से है क्योंकि अगर वह यह मैच हार गए तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे इसलिए उनको यह मैच जीतना बहुत ही जरूरी है वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के नजरिया से यह मैच उतना खास महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि वह पहले ही क्वालीफाई कर चुके है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कौन से हुए खिलाड़ी हैं जिन्हें आपकी dream11 टीम में होना ही चाहिए
1.पहले पिक होंगे सुनील नारायण क्योंकि सुनील नारायण ने जिस तरीके से इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है बैटिंग के साथ भी और बॉलिंग के साथ भी उन्हें आप अपनी टीम से हटा नहीं सकते सुनील नारायण को आप अपनी टीम का कप्तान या उप कप्तान भी बना सकते हैं क्योंकि वह आपको बोलिंग से भी और बैटिंग से दोनों से पॉइंट देंगे।
2. दूसरी पिक होंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल यह मैच गुजरात टाइटंस के नजरिए से बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में उनके कप्तान और सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से रन आना बहुत ही जरूरी है और यह मैच अहमदाबाद के ग्राउंड में खेला जाएगा जिस पर शुभमन गिल का रिकार्ड काफी अच्छा हैं और इस पिच पर हमेशा से शुभमन गिल रन बनाते हुए आ रहे हैं तो ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस मैच में भी गिल के बल्ले से रन आए।
3.तीसरी पिक होंगे राशिद खान पिच पर स्पिनर के लिए मदद हो या ना हो राशिद खान ऐसे बॉलर है जो आपको कहीं से भी विकेट निकाल कर दे सकते हैं और सिर्फ बोलिंग से ही नहीं राशिद खान अपनी बैटिंग से भी आपको बहुत अच्छे खासे पॉइंट्स दे सकते हैं तो राशिद खान जैसे प्लेयर को अपनी टीम में रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
4.चौथी पिक होंगे फिल साल्ट जिस तरीके से उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया है और पावरप्ले का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है वह आपको सिर्फ पावरप्ले में ही बहुत सारे पॉइंट्स दे सकते हैं और ना ही सिर्फ अपनी बैटिंग से वह आपको अपनी विकेट कीपिंग से भी पॉइंट दे सकते हैं इसलिए साल्ट को भी अपनी टीम में रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
5. पांचवी पिक होंगे आंद्रे रसेल क्योंकि वह केकेआर के लिए लास्ट में आकर फिनिशिंग भी करते हैं और उसके साथ गेंदबाजी भी करते हैं हालांकि गेंदबाजी इस सीजन में इतनी ज्यादा नहीं की है लेकिन फिर भी आप उनसे एक दो ओवर की उम्मीद कर सकते हो और बल्लेबाजी से तो उनकी बल्लेबाजी हर मैच में आ ही जाती है तो वह आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही पॉइंट दे सकते हैं।
Pitch Report - अहमदाबाद की है इस पिच पर जहा पर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है स्पिनर्स के लिए इतनी मदद नही है तो इस मैच में भी हम एक बड़े स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं और जैसे-जैसे गेम आगे चलेगा तेज गेंदबाज भी गेम में आ सकते हैं।
SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11
READ MORE HERE :-
Mumbai ने खेली खराब क्रिकेट – HARDIK PRESS CONFERENCE