IPL 2025 से पहले 650 विकेट लेने वाले पूर्व दिग्गज को KKR ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए एक बड़े कदम के तहत विश्व विजेता कोच ओटिस गिब्सन को अपने खेमे में शामिल किया है।

iconPublished: 08 Mar 2025, 09:44 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 12:24 PM

आईपीएल 2025 की शुरुआत अब बस कुछ ही दिनों में होने वाली है, और 22 मार्च से इस धमाकेदार सीजन का आगाज होगा। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए एक बड़े कदम के तहत विश्व विजेता कोच ओटिस गिब्सन को अपने खेमे में शामिल किया है।

गिब्सन को केकेआर ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है, जो रयान टेन डोएशेट की जगह लेंगे। केकेआर का पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होगा।

कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव

पिछले सीजन तक केकेआर के साथ जुड़े रहे गौतम गंभीर और रयान टेन डोएशेट अब भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। उनके जाने के बाद कोलकाता को नए सहायक कोच और मेंटर की जरूरत थी, जिसके चलते इस बार टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ओटिस गिब्सन की एंट्री से केकेआर के कोचिंग स्टाफ को बड़ी मजबूती मिली है।

अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई कप्तानी

इस बार केकेआर में कप्तानी को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले साल टीम को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर कप्तान बनाया। इसके बाद कोलकाता ने IPL 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।

ड्वेन ब्रावो बने मेंटर

गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद केकेआर को नए मेंटर की तलाश थी। इस जगह को भरते हुए टीम ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपना मेंटर बनाया है। वहीं, चंद्रकांत पंडित मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे, साथ ही भरत अरुण, कार्ल क्रो और नाथन लीमोन जैसे सपोर्टिंग स्टाफ भी टीम के साथ बने रहेंगे।

ओटिस गिब्सन का कोचिंग अनुभव

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन अपने क्रिकेट करियर के दौरान ही कोचिंग की ओर बढ़ गए थे। 2007 में, जब वे अभी सक्रिय खिलाड़ी थे, तब इंग्लैंड पुरुष राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच बने। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीमों के मुख्य कोच की भूमिका भी निभाई। गिब्सन ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ भी बतौर गेंदबाजी कोच काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई टी20 फ्रेंचाइजी और यॉर्कशायर काउंटी टीम के साथ भी अपनी सेवाएं दी हैं।

केकेआर की पूरी टीम (IPL 2025)

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।

Follow Us Google News