वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव! केकेआर के पूर्व खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल से टी20 टीम की कप्तानी छिनी, शे होप बने नए कप्तान। टेस्ट टीम के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने भी छोड़ी कप्तानी। पढ़ें पूरी खबर।
KKR के दिग्गज खिलाड़ी से छिनी कप्तानी, IPL 2025 के बीच मिला बड़ा झटका, इस खिलाड़ी को टीम ने बनाया नया कप्तान

Table of Contents
क्रिकेट जगत का अभी पूरा ध्यान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी की आईपीएल पर है, जहां दुनिया भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते हैं। इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी अभी तक काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इस बीच टटूर्नामेंट के दौरान ही बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां KKR के कप्तान से कप्तानी छीन ली गई है और उस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, जिसके नाम करियर में सिर्फ 847 रन बनाए हैं।
KKR के खिलाड़ी से छिनी कप्तानी
आईपीएल के दौरान ही वेस्ट इंडीज क्रिकेट मे काफी बड़ा उथल पुथल देखने को मिल रहा है. वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा करते हुए सभी को बता दिया है टेस्ट और टी 20 फॉर्मेट मे वें कप्तानों को बदल ले रहे हैं. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि KKR के पूर्व खिलाड़ी के हाथों से कप्तानी चली गई है.
टी20 मे बदला कप्तान :
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने घोषणा करते हुए बताया की टी20 टीम के मौजूदा कप्तान रोवमैन पॉवेल की जगह अब शे होप को टीम की कप्तानी सौप दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की रोवमैन पॉवेल KKR के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
क्रैग ब्रेथवेट ने भी छोड़ी कप्तानी :
क्रैग ब्रेथवेट काफी समय से वेस्ट इंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे थे लेकिन उन्होंने भी बड़ा फैसला लेते हुए कप्तानी छोड़ दी है. बोर्ड ने अपने बयान मे बताया की ब्रेथवेट चाहते थे कि उनके खेल को अलविदा कहने से पहले टीम बदलाव के दौर से गुजर जाए।
यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी ताकि नये कप्तान को खुद को स्थापित करने का समय मिल जाये।'
Read More Here: