Kieron Pollard: आज के समय में दुनिया में हर जगह टी-20 लीग खेली जाती है। इसके अलावा अब टी-10 लीग भी दुनिया के कई देशों में खेली जाती है और इसी कड़ी में मौजूदा समय में अबू धाबी में टी-10 लीग खेली जा रही है। इस लीग में कई प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं और इसी कड़ी में कायरन पोलार्ड के नाम शामिल है।
पोलार्ड अबू धाबी टी-10 लीग में खेल रहे हैं और वे न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं और इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग में एक मैच के दौरान न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और यूपी नवाब्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान एक वाक्या ऐसा देखने को मिला, जब कप्तान पोलार्ड स्टंप के पीछे खड़े होकर बैटिंग करने लगे।
Kieron Pollard का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
दअरसल, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और यूपी नवाब्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद यूपी की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की और न्यूयॉर्क की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी।
इस मैच में कप्तान पोलार्ड के बल्ले से बड़े शॉट्स नहीं निकल रहे थे और इसी दौरान वे बड़ा शॉट खेलने के लिए स्टंप के पीछे चले गए। उनका इस तरह का बल्लेबाजी करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और उनका मजेदार वीडियो ख्होब वायरल हो रहा है।
Have you ever seen a batter standing behind the stumps⁉️😳
— FanCode (@FanCode) November 27, 2024
Kieron Pollard using the crease in a pretty unusual way! 😅#ADT10onFanCode pic.twitter.com/ZqobBcZd79
पोलार्ड इस मैच में 21 गेंदों पर 12 रन ही बना सके और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बड़ा शॉट नहीं निकला। अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पोलार्ड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। यूपी की टीम ने इस मुकाबले को 6.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिया था और इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया।
READ MORE HERE:
RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी
Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत