/sportsyaari/media/media_files/2024/12/27/MnzkQ5XtD4TGkvjumjXr.jpg)
Khalistani Supportes vs Indian Fans Fight Outside MCG Police Personnel Deployed
Khalistani Supportes vs Indian Fans Fight Outside MCG Police Personnel Deployed: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में खेला जा रहा है। 26 दिसंबर को मैदान में विराट कोहली और सैम कोंस्टस (Virat Kohli and Sam konstas) की लड़ाई से लेकर कोंस्टस के आड़े-टेड़े शॉट्स जैसी कई घटनाएं देखने को मिलीं। मगर इस दौरान मैदान के बाहर भी जमकर बवाल मचा हुआ था। दरअसल मेलबर्न के मैदान के बाहर खालिस्तानी समर्थक नारे लगा रहे थे तभी भारतीय फैंस उनसे जा भिड़े। अब इस विषय पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन ले डाला है।
Khalistani Supporters vs Indian Fans Fight Outside MCG During IND vs AUS 4th Test
26 दिसंबर से मेलबर्न टेस्ट मैच शुरू हुआ था, लेकिन मैदान के बाहर भारतीय फैंस और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों के बीच बहस और फिर झड़प भी हो गई थी। खालिस्तानी झंडा लहराए जाने के साथ-साथ भारत विरोधी नारे भी लगाए गए। भारत के फैंस इस घटना को देख भड़क उठे, जिसके बाद उनकी खालिस्तानी समर्थकों के साथ झड़प भी हुई। अब न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अब खालिस्तानी समर्थक नहीं मचा पाएंगे बवाल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर माहौल दोबारा से खराब ना हो और कोई झड़प जैसी घटना दोबारा ना हो, इसलिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यह भी दावा किया गया था कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर किसी खालिस्तानी समर्थक के पास टिकट नहीं था और वो केवल माहौल खराब करने के इरादे से ही आए थे। खैर झड़प के बाद पुलिस ने मामला शांत कर दिया था।
Read More Here: