इंग्लिश दिग्गज ने शुभमन गिल को लेकर पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, भारतीय कप्तान के दोहरे शतक के बाद पोस्ट वायरल

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा। गिल के डबल हंड्रेड के बाद इंग्लिश दिग्गज का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 04 Jul 2025, 08:27 AM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 08:31 AM

Kevin Pietersen Prediction About Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 269 रनों की पारी खेली। गिल का यह दोहरा शतक उन आलोचकों के लिए करारा जवाब रहा, जो उन्हें विदेशों में खराब रिकॉर्ड के लिए ट्रोल करते थे।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने गिल को लेकर बात की है। पीटरसन की यह पोस्ट करीब एक साल पुरानी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गिल को वक्त दीजिए। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का भी उदाहरण दिया।

क्या बोले थे केविन पीटरसन?

पीटरसन ने साल पहले एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा था कि गिल को थोड़ा वक्त दीजिए क्योंकि शुरुआती 10 टेस्ट में कैलिस का भी औसत खराब था। फिर बाद में कैलिस दिग्गज खिलाड़ियों में से एक बने। खुद पीटरसन ने फैंस को अपना यह ट्वीट याद दिलाया।

पीटरसन ने लिखा, "कैलिस का शुरुआती 10 टेस्ट में 22 का औसत था और फिर वह खेल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक बने। शुभमन को वह तलाश करने के लिए थोड़ा वक्त दीजिए।"

गिल ने दोहरे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

गिल ने 269 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी भारतीय कप्तान के लिए सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 254 रनों की पारी खेली थी।

विदेशी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट में यह भारतीय बल्लेबाज के जरिए बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा। सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (309 रन) के नाम पर दर्ज है। लिस्ट में राहुल द्रविड़ 270 रनों के स्कोर के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

Read more: IND vs ENG 2nd Test Day 3 Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट का तीसरा दिन? जानें कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम

Follow Us Google News