Kevin Pieterson on KL Rahul Century: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दूसरे चरण का पहला डबल हेडर मैच रविवार को खेला गया। इस डबल हेडर के डबल डॉज के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार शतक ठोका। केएल राहुल (KL Rahul) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में कमाल की पारी खेलते हुए सिर्फ 60 गेंद में शतक जड़ा।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ KL Rahul ने खेली कमाल की पारी

केएल राहुल (KL Rahul)के गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया गया शतक तो वैसे दिल्ली कैपिटल्स के काम नहीं आ सका और इस मैच में उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन केएल राहुल ने इस पारी के दौरान कुछ खास मुकाम हासिल किए। इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास का 5वां शतक लगाया। और साथ ही वो 3 अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए शतक बनाने वाले पहले बैटर बन गए।

केएल राहुल के शतक पर केविन पीटरसन ने किया खास खुलासा

आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल (KL Rahul)के पहले शतक को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग कोच केविन पीटरसन ने एक बड़ा खुलासा किया है। पीटरसन ने राहुल के शतक की जबरदस्त तारीफ करने के साथ ही बताया कि इस मैच से पहले राहुल ने उनके पास जाकर टॉप ऑर्डर में खेलने की इच्छा व्यक्त की थी। जिसके बाद राहुल को इस मैच में ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने 112 रन की नाबाद पारी खेली।

केएल राहुल का शतक देखना रहा स्पेशल- पीटरसन

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी कोच केविन पीटरसन ने मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul)की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया। पीटरसन ने कहा कि, “मेरे ख्याल से टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव के बाद ब्रेक ने हमारे लिए अच्छा काम किया। राहुल ने मुझसे बताया कि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहता था। कभी-कभी यह काम नहीं करता, लेकिन उसके स्तर के खिलाड़ी को ऐसा करते देखना कितना अच्छा है। जब आप उस स्तर के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए और उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो ये काफी स्पेशल होता है”

Also Read- यशस्वी ने कर दी अर्शदीप की जबरदस्त धुलाई तो गेंदबाज बोला- बहुत मारा बे, धागा ही खोल दिया, मजेदार रिएक्शन हुआ वायरल