KCA Suspends S Sreesanth for 3 Years: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी क्रिकेट की वजह से। अब श्रीसंत फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा में रहने की वजह केरल क्रिकेट एसोसिएशन का कड़ा रुख है। यह कड़ा रुख एस श्रीसंत पर 3 साल का बैन लगाकर उठाया गया है। केसीए ने श्रीसंत पर राज्य क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ "झूठे और अपमानजनक" बयान देने का आरोप लगाते हुए यह कड़ा कदम उठाया।

S Sreesanth का बयान

एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने हाल ही में केरल के एक न्यूज पोर्टल 'ओमानोरमा' को दिए इंटरव्यू में केरल क्रिकेट एसोसिएशन की आलोचना करते हुए कहा कि एसोसिएशन भारतीय टीम के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार करने में विफल रही है।

एस श्रीसंत ने कहा था, "हमारे पास इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ एक खिलाड़ी है, संजू सैमसन। हमें उसका सपोर्ट करना चाहिए। तथाकथित केसीए ने संजू के बाद कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी नहीं दिया है। हमारे पास सचिन, निधिश, विष्णु विनोद जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या केसीए उन्हें बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है?"

संजू का सपोर्ट कर मुश्किल में फंसे श्रीसंत?

दरअसल, इस साल की शुरुआत में संजू सैमसन को रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी की केरल टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही एस श्रीसंत (S Sreesanth) लगातार उनके सपोर्ट में बयान दे रहे थे। अब केसीए के इस सख्त रुख के बाद कहा जा रहा है कि श्रीसंत पर संजू सैमसन के समर्थन में बयान देने के लिए बैन लगाया गया है। हालांकि, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि श्रीसंत पर सैमसन का सपोर्ट करने के लिए नहीं, बल्कि एसोसिएशन के खिलाफ बयान देने के लिए कार्रवाई की गई है।

केसीए इन पर भी करने जा रहा था कार्रवाई

केसीए ने पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि विवादित टिप्पणियों के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) और फ्रेंचाइजी टीमों - कोल्लम एरीज, एलेप्पी टीम लीड कंटेंट क्रिएटर साई कृष्णा और एलेप्पी रिपल्स को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था।

बयान में आगे कहा गया है कि चूंकि फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया है, इसलिए उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, केसीए ने टीम प्रबंधन को भविष्य में नए सदस्यों को शामिल करते समय अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

इस मामले में केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने न सिर्फ एस श्रीसंत (S Sreesanth) के खिलाफ कार्रवाई की है, बल्कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। विश्वनाथ ने इस साल की शुरुआत में सार्वजनिक तौर पर केसीए पर अपने बेटे के करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया था।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।