Table of Contents
घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे Karun Nair ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल के खिलाफ विदर्भ के लिए जोरदार शतक जड़ दिया. लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे इस बल्लेबाज के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. अब Karun Nair अपने बल्ले से इस उपेक्षा का जवाब दे रहे हैं. फाइनल मुकाबले में दमदार शतक जमाकर उन्होंने विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहली पारी में विदर्भ 379 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसके बाद उन्होंने केरल को 342 रन पर समेटकर बढ़त हासिल की.
Karun Nair ने दूसरी पारी में जड़ा शतक
पहली पारी में 86 रन पर चूकने वाले करुण नायर ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए शतक जड़ा. 104 गेंदों में 6 चौकों की मदद से पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की, इसके बाद 184 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी ठोक दी. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. नायर की इस पारी ने विदर्भ को मजबूत बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
फाइनल में कांटे की टक्कर
विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने दानिश मालेवर के शानदार 153 और करुण नायर की 86 रन की पारी की बदौलत 379 रन बनाए. जवाब में केरल की टीम 342 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में चौथे दिन विदर्भ ने अपनी बढ़त को 250 रन के करीब पहुंचा दिया है, जिससे मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है.
गजब की फॉर्म: पिछले 10 मैचों में 6 शतक
इस रणजी सीजन में Karun Nair जबरदस्त लय में हैं. अब तक खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 828 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. केरल के खिलाफ फाइनल की दूसरी पारी में वह अभी भी नाबाद हैं. पिछले 10 मैचों में उनके बल्ले से लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट मिलाकर 6 शतक निकल चुके हैं, जिससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।