भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज Karun Nair की हाल ही में 8 साल बाद वापसी हुई है। उन्हें 2017 के बाद अब जाकर इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में मौका दिया गया है।
दिग्गज खिलाड़ी को फोन पर दी थी रिटायरमेंट की सलाह, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले Karun Nair ने तोड़ी चुप्पी!

Karun Nair's big Revelation: भारतीय क्रिकेट टीम में जब वापसी के सारे रास्तें बंद हो गए थे। हर किसी ने मान लिया था कि अब तो टीम इंडिया में कभी एन्ट्री नहीं हो सकेगी और इतना ही नहीं संन्यास की सलाह मिलने लगी थी। लेकिन मन में दृढ़ और इच्छाशक्ति कभी नहीं खोयी और आखिरकार 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी हो गई। यहां हम करुण नायर (Karun Nair) की बात कर रहे हैं। जिन्होंने पिछले कुछ सालों में ना जाने कितनी ही मुश्किल वक्त का सामना किया है।
Karun Nair टीम इंडिया में 8 साल बाद फिर से खेलने को हैं तैयार
कर्नाटक के 33 साल के होनहार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मौका मिला है। 2017 में करुण नायर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया और मौका ही नहीं दिया। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर काउंटी क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल का प्रदर्शन कर 8 साल बाद फिर से टीम इंडिया में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में मौका मिला है।
करुण नायर ने किया बड़ा दावा, एक प्रमुख खिलाड़ी से मिली थी संन्यास की सलाह
करुण नायर (Karun Nair) ने इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत भी दमदार की है। जहां उन्हें भारत-ए में मौका मिला था और उन्होंने इस मौके पर चौका लगाते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के बाद तो माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना भी तय है। इसी बीच करुण नायर ने एक सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। उन्होंने दावा है कि कि एक पूर्व भारतीय प्रमुख खिलाड़ी ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे डाली थी।
मुझे कॉल कर संन्यास लेने की दी थी सलाह
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, "मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय खिलाड़ी ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें संन्यास ले लेना चाहिए। क्योंकि इन लीग में मिलने वाला पैसा मुझे सुरक्षित रखेगा। ऐसा करना आसान होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसों की परवाह किए बिना इतनी आसानी से हार मानने को लेकर मैं खुद को कोसता रहता। मैं फिर से भारत के लिए खेलने की कोशिश कभी नहीं छोड़ता। ये सिर्फ दो साल पहले की बात है और फिर देखिए, हम अब कहां है। पागलपन है लेकिन, अंदर से मुझे पता था कि मैं कितना बेहतर हूं।"
इसके बाद आगे करुण नायर ने टीम इंडिया में लंबे समय बाद एक बार फिर से वापसी होने को लेकर खुशी जतायी। उन्होंने इसे लेकर कहा कि, "यह बहुत खास लग रहा है। मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर दोबारा मिल रहा है। मैं इस अवसर को दोनों हाथों से पकड़ने के लिए उत्सुक हूं।"