Karun Nair: करुण नायर के लिए लॉर्ड्स टेस्ट उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है। आकाश चोपड़ा ने नायर को लेकर बड़ी बात कही है।
'आखिरी मौका...', लॉर्ड्स टेस्ट की Playing XI में होगा करुण नायर का नाम? आकाश चोपड़ा ने कह डाली बड़ी बात

Karun Nair Last Chance IND vs ENG Lord's Test: करुण नायर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए करीब 8 साल बाद वापसी करने का मौका मिला। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट में नायर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अब नायर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या तीसरे टेस्ट में उन्हें खिलाना चाहिए या नहीं? आकाश चोपड़ा ने इस सवाल का बड़ ही सीधा सा जवाब दिया है।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि नायर को एक चांस और दिया जाना चाहिए यानी उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने रखी अपनी राय
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ ने करुण नायर को लेकर कहा, "क्या आप करुण नायर को खिलाएंगे या नहीं? क्या आप नितीश रेड्डी को रखेंगे या नहीं? अब यह बड़ा सवाल है। मैं कहूंगा कि करुण नायर को एक और चांस दो, क्योंकि यह करुण का आखिरी चांस है। वह पहले खेले थे और तिहरा शतक लगाया था और फिर ड्रॉप हो गए थे। उस वक्त यह ठीक नहीं था।"

लॉर्ड्स में करना होगा कमाल
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, "फिर उन्होंने बहुत सारे रन बनाए और टीम में वापसी की। उन्होंने क्रिकेट को दूसरा मौका देने की बात कही थी। हालांकि किसी स्टेज पर कहानी खत्म भी होगी और यह मैच है। शुरुआती दोनों मैचों में हमने झलक देखी कि वो अच्छी बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए।"

शुरुआती दोनों टेस्ट में करुण नायर का प्रदर्शन
गौरतलब है कि शुरुआत दोनों टेस्ट में नायर 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले मुकाबले की दोनों पारियों में नायर ने क्रमश: 00 और 20 रन बनाए। फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में दोनों पारियों में क्रमश: 31 और 26 रन बनाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉर्ड्स में नायर क्या करते हैं।