IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर (Karun Nair) को 7 साल बाद टीम में मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पा रहे हैं।
नहीं हो रहा करुण नायर का कमबैक! लॉर्ड्स टेस्ट में भी हुए फ्लॉप, जो रूट ने कैच लेकर तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

Karun Nair Flopped in Lord's Test: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की समस्या खत्म नहीं हो रही है। वहीं दूसरी ओर करुण नायर वापसी नहीं कर पा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। करुण इस टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।
करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में 7 साल से भी ज्यादा समय बाद वापसी हुई है। लेकिन अभी तक चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुई हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में करुण ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और सिर्फ 40 रन बनाकर आउट हो गए।
बेन स्टोक्स ने करुण नायर को भेजा पवेलियन
20.2वें ओवर में बेन स्टोक्स ने करुण नायर को आउट किया। गेंद ऑफ स्टंप की तरफ आई थी और करुण उसे खेलने की कोशिश में चूक गए। गेंद बल्ले के किनारे से लगकर स्लिप की तरफ गई। जो रूट वहीं खड़े थे और उन्होंने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपका। करुण नायर कुछ देर वहीं खड़े रहे जब थर्ड अंपायर यह देखने के लिए कैच की जांच कर रहे थे कि गेंद जमीन को छू गई है या नहीं। लेकिन रीप्ले में साफ दिख रहा था कि जो रूट की उंगलियां गेंद के नीचे थीं। करुण नायर का कैच लेते ही जो रूट ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Out on his own at the 𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐭𝐨𝐩 🔝
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
What a way to go clear with the most catches in Test history 🥇 pic.twitter.com/zDMUdRFZcq
जो रूट ने कैच लेकर तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड
जो रूट ने फील्डर के तौर पर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच लेने का रिकॉर्ड पहले राहुल द्रविड़ के नाम था, जो अब जो रूट के नाम हो गया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच
- 211* कैच - जो रूट
- 210 कैच - राहुल द्रविड़
- 205 कैच - महेला जयवर्धने
- 200 कैच - स्टीवन स्मिथ
- 200 कैच - जैक्स कैलिस
- 196 कैच - रिकी पोंटिंग
Read More Here:
मैदान पर 'एंग्री यंग मैन' बने कप्तान शुभमन गिल, अंपायर से भिड़े, फिर से गेंद को लेकर हुआ बवाल