Fack Check: खराब फॉर्म के बाद करुण नायर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच लिया 'संन्यास'? जानिए वायरल पोस्ट की हकीकत

Karun Nair: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि करुण नायर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास का एलान कर दिया है।

iconPublished: 14 Jul 2025, 07:03 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 11:34 PM

Karun Nair Retirement Viral Post Fack Check: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में करुण नायर भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जिन्होंने करीब 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। नायर अब तक तीनों ही टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके हैं।

इसी खराब फॉर्म के बीच सोशल मीडिया पर नायर के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे नायर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास ले लिया है। तो आइए जानते हैं कि इसकी हकीकत क्या है।

करुण नायर के संन्यास की हकीकत

बता दें कि सोशल मीडिया नायर की रिटायरमेंट को लेकर वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से फेक यानी झूठी है। भारतीय बल्लेबाज ने किभी तरह से संन्यास का एलान नहीं किया है।

अब तक तीनों टेस्ट में फ्लॉप रहे करुण नायर

नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत डक यानी जीरो पर आउट होने के साथ की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था, जिसकी पहली पारी में नायर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। फिर मुकाबले की दूसरी पारी में नायर फ्लॉप साबित हुए थे जहां उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए थे।

Karun Nair
Karun Nair

फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में करुण नायर दोनों पारियों में 31 और 26 रन ही स्कोर कर सके। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में भी नायर का बल्ला खामोश ही रहा। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 40 और 14 रन बनाए। अब तक 6 पारी खेल चुके नायर 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में नायर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं।

Read more: 'तुम खुद को क्या समझते हो...' नीतीश रेड्डी को पिच पर टिकता देख बौखलाए हैरी ब्रूक, गुस्से में कह डाली ये बात

Follow Us Google News