Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भीषण भगदड़ की घटना पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी है।
विराट कोहली हैं बेंगलुरु भगदड़ के जिम्मेदार? कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Karnataka government blamed RCB for Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दुखद भगदड़ पर अपनी स्थिति रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अपनी रिपोर्ट में, राज्य सरकार ने सीधे तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रैंचाइजी की ओर से गंभीर लापरवाही और कुप्रबंधन की ओर इशारा किया है।
रिपोर्ट में विराट कोहली के सोशल मीडिया वीडियो का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया है, जिसमें प्रशंसकों को फ्री एंट्री के साथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
राज्य सरकार के मुताबिक, आरसीबी की जीत की परेड का आयोजन करने वाली कंपनी डीएनए ने इस इवेंट के लिए जरूरी इजाजत नहीं ली थी। पुलिस को इस परेड की जानकारी सिर्फ 3 जून को दी गई थी, लेकिन 2009 के नगर नियमों के मुताबिक जो औपचारिक अनुमति लेनी चाहिए थी, वो नहीं ली गई। इसी वजह से पुलिस ने इस कार्यक्रम की इजाजत देने से मना कर दिया।
🚨 RCB Victory Parade: Today at 5 pm IST. ‼️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
Victory Parade will be followed by celebrations at the Chinnaswamy stadium.
We request all fans to follow guidelines set by police and other authorities, so that everyone can enjoy the roadshow peacefully.
Free passes (limited… pic.twitter.com/raJMXlop5O
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पुलिस की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद RCB ने बेंगलुरु में इवेंट का खुलकर प्रमोशन किया। 4 जून को टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स (इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स) पर इस प्रोग्राम का ओपन इनविटेशन शेयर किया। सुबह 8:55 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट कोहली ने कहा कि टीम अपनी जीत का जश्न बेंगलुरु के लोगों और RCB फैंस के साथ मनाना चाहती है।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर डाली गई चार पोस्ट को मिलाकर लगभग 45 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले। इससे तीन लाख से अधिक लोग जश्न में शामिल होने पहुंच गए। लेकिन अंतिम समय में पास की शर्त लगाने और आयोजन स्थल की तैयारी अधूरी होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
“I’m going to feel the real side of it when we get to Bengaluru tomorrow and celebrate this with the city” - Virat Kohli ❤️🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025
King Kohli walks into the dressing room with ABD, talks about Rajat’s leadership, Jitesh’s smartness, and the team coming together to achieve this… pic.twitter.com/aqLY7LHvvE
केएससीए और इवेंट ऑर्गनाइजर को माना दोषी
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हादसे के लिए RCB मैनेजमेंट, इवेंट ऑर्गेनाइज़र और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को जिम्मेदार ठहराया गया है। स्टेडियम के गेट समय पर नहीं खोले गए और वहां सही तरीके से तालमेल नहीं बन पाया, जिसकी वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। इस भगदड़ में सात पुलिसवाले भी घायल हो गए।
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा