पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज Kamran Akmal ने हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अकमल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मेजबान देश पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद नहीं था।

Kamran Akmal ने अपनी साफगोई के लिए मशहूर स्टाइल में कहा कि पाकिस्तान को मंच पर मौजूद होने का "हक" नहीं था। उन्होंने इसकी वजह टीम के खराब प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सम्मान की कमी को बताया।

Kamran Akmal ने क्या कहा?

Kamran Akmal ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "आईसीसी ने हमें आईना दिखा दिया है।" उन्होंने आगे कहा, "टूर्नामेंट के डायरेक्टर (सुमैर अहमद सैयद) वहां मौजूद थे, लेकिन उन्हें मंच पर क्यों नहीं बुलाया गया? क्योंकि हम इसके काबिल ही नहीं हैं। हमारी टीम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रही है। छोटी टीमों ने हमें आईना दिखा दिया है।"

'खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं मिला सम्मान'

Kamran Akmal ने पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा हालत पर निराशा साधते हुए कहा, "किसी ने इस बात पर जोर नहीं दिया कि पाकिस्तान ने कैसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी की। जब हम इस तरह की क्रिकेट खेलेंगे, तो हमारे साथ ऐसा ही होगा। जब खिलाड़ी सिर्फ अपने लिए खेलेंगे, तो सम्मान नहीं मिलेगा।"

PCB ने आईसीसी से की औपचारिक शिकायत

इस विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब यह सामने आया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट डायरेक्टर सुमैर अहमद सैयद, जो दुबई में मौजूद थे, उन्हें पुरस्कार वितरण समारोह में मंच पर नहीं बुलाया गया।

इस घटना पर पाकिस्तान में जमकर आलोचना हुई, खासतौर पर तब जब भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद PCB ने आईसीसी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पीटीआई को PCB के एक अधिकारी ने बताया, "हमने आईसीसी को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। हमारे लिए यह घटना अस्वीकार्य है।"

आईसीसी ने स्पष्ट किया कि मंच पर टूर्नामेंट डायरेक्टर की मौजूदगी किसी भी प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है। आईसीसी अधिकारी ने बताया, "अगर PCB अपने नियम देखे, तो खुद आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डाइस भी मंच पर नहीं थे। इसकी वजह प्रोटोकॉल है। सुमैर अहमद PCB के कर्मचारी हैं, न कि कोई पदाधिकारी। आप खुद देखें, क्या कभी किसी टूर्नामेंट डायरेक्टर को पुरस्कार वितरण में मंच पर बुलाया गया है?"

Read more:

13 मैदान, 2 महीने और 74 मैच, IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू; इस दिन धोनी-रोहित और विराट कोहली खेलेंगे पहला मैच

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।