IPL 2025 Recreational Drugs Use Kagiso Rabada: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच ड्रग्स टेस्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की ड्रग्स टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रबाडा अचानक आईपीएल छोड़कर अफ्रीका लौट गए थे। तब बताया गया था कि वह निजी कारण के चलते स्वदेश लौटे हैं। लेकिन अब यह साफ हो गया कि क्यों रबाडा को बीच में अफ्रीका लौटना पड़ा था।
गुजरात ने खर्च की थी मोटी रकम (IPL 2025)
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने कगिसो रबाडा को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। ऐसे में रबाडा का इस तरह की हरकत में शामिल होना गुजरात के लिए बड़ा नुकसान है। उन्होंने सीजन में सिर्फ ही मुकाबले खेले और वापस लौट गए। 2 मैचों में रबाडा ने 2 विकेट चटकाए।
राबाड का बयान आया सामने (IPL 2025)
गुजरात ने बीते शुक्रवार (02 मई) को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इसके अगले दिन यानी 03 मई, शनिवार को साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन के हवाले से एक बयान जारी किया गया। इस बयान में रबाडा ने अपनी गलती को कबूल और सबसे माफी भी मांगी।
सामने आए बयान में रबाडा ने कहा, "जैसा की रिपोर्ट किया गया था कि हाल ही में मैं निजी कारणों के चलते आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटा था।" आगे रबाडा ने रिक्रिएशन ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी।
सबसे मांगी माफी
रबाडा ने आगे अपने बयान में कहा, "मैं उन सभी से माफी मांगत हूं जिन्हें मैंने निराश किया। मैं क्रिकेट खेलने के सौभाग्य को कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह सौभाग्य मुझसे बहुत बड़ा है। यह मेरी निजी आकांक्षाओं से ज्यादा है। मैं अनंतिम निलंबन सर्व कर रहा हूं और उस खेल में वापसी के लिए उत्साहित हूं जो खेलना मुझे पसंद है।" यहां देखें रबाडा का पूरा बयान...
🚨 STATEMENT FROM KAGISO RABADA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2025
- Rabada serving a provisional suspension after an adverse analytical finding of the use of a Recreational Drug. pic.twitter.com/Odyx04x1fl
Read more:
कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।