Table of Contents
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहाँ कगिसो रबाडा भी इस टीम का हिस्सा थे। इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले है जिसमें वें 2 ही विकेट चटका पाए थे। इसके बाद वें अचानक ही अपने देश साउथ अफ्रीका लौट गए थे।
इसके बाद पूरे सीजन ही बीच बीच में कगिसो रबाडा की चर्चा हो रही है जहाँ ये पुष्ठी नहीं हो पाई थी कि वें किस वजह से वापिस लौटे है और कब तक उनकी वापसी होने वाली हैं। हालाँकि इसी बीच उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि उनके ऊपर प्रतिबंध लगा हैं।
Kagiso Rabada पर लगा प्रतिबंध
कगिसो रबाडा इस वक़्त क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलने से निलंबित है जहाँ उनके खिलाफ प्रतिबंधित दवा लेने का आरोप लगा है और वें आरोप सिद्ध भी हो गया है। Kagiso Rabada ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
Kagiso Rabada ने क्या कहा:
इस मामले के बारे में बात करते हुए Kagiso Rabada ने कहा “मैं कुछ निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट आया हूं। इसकी वजह यह है कि मैंने गलती से एक ऐसी दवा का सेवन कर लिया जो नियमों के खिलाफ है। मैं उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है।”
उन्होंने अपने बयान में कहा “क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं इसे कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह मेरे निजी सपनों से भी बड़ा है। अभी मैं निलंबन की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं, लेकिन मैं जल्द ही वापसी करना चाहता हूं और दोबारा से वही खेल खेलना चाहता हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।”
SA20 के दौरान हुई थी ये गलती:
कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2025 का सीजन 3 अप्रैल को बीच में ही छोड़ दिया था, और अब उनकी वापसी का असली कारण सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रबाडा ने SA20 लीग के दौरान एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जबकि वे एमआई केपटाउन टीम का हिस्सा थे। हालांकि, यह दवा प्रदर्शन में सुधार करने वाली नहीं थी।
Read Also: एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, IPL 2025 से CSK के एलिमिनेट होने के बाद कह दी बड़ी बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।