Kagiso Rabada को इस मामले में मिली 'क्लीन चिट', IPL 2025 में MI के खिलाफ करेंगे वापसी? GT के लिए जल्द बनेंगे रीढ़ की हड्डी!

IPL 2025: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुरुआती मैच खेलने के बाद अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे। लेकिन अब वह फिर से आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं।

iconPublished: 05 May 2025, 07:31 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 03:20 PM

Kagiso Rabada Completes Substance Abuse Treatment Program: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात के शुरुआती मैच खेलने के बाद रबाडा अपने देश साउथ अफ्रीका लौट गए थे। लेकिन अब वह आईपीएल 2025 में वापसी कर रहे हैं और गुजरात टाइटंस के बचे हुए मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने खुद बताया था कि उनका ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 के बीच में ही भारत छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा।

Kagiso Rabada ने पूरा किया सब्सटेंस एब्यूज ट्रीटमेंट प्रोग्राम

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने हाल ही में अपना 'सब्सटेंस एब्यूज ट्रीटमेंट प्रोग्राम' पूरी तरह से सफलतापूर्वक खत्म किया है। दक्षिण अफ्रीकी एंटी-डोपिंग संस्था (SAIDS) ने एक बयान में यह जानकारी दी कि रबाडा ने अपना इलाज पूरा कर लिया है और अब वह फिर से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।

बयान में बताया गया कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का टेस्ट 21 जनवरी को एमआई केप टाउन (MI Cape Town) और डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) के बीच खेले गए एसए20 (SA20) मैच के बाद लिया गया था। इस टेस्ट में रबाडा "सब्सटेंस एब्यूज" के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, और उन्हें 1 अप्रैल को इस बारे में बताया गया था।

रबाडा ने एक हफ्ते पहले फैंस से मांगी थी माफी

कगिसो रबाडा ने पिछले हफ्ते अपने अस्थायी निलंबन पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा, "मैं अपने सभी फैंस से माफी मांगता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया। मैं क्रिकेट खेलने के इस मौके को कभी हल्के में नहीं लूंगा। ये सिर्फ मेरा निजी सपना नहीं है, बल्कि इससे भी बड़ा मकसद है।"

आईपीएल में रबाडा के आंकड़े

कगिसो रबाडा ने अब तक आईपीएल में 82 मैच खेले हैं। इन 82 मैचों में उन्होंने 22.29 की औसत से 119 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल की 6 पारियों में 4 विकेट भी लिए हैं। लेकिन आईपीएल 2025 में वे पहले 2 मैच खेलकर सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए।

Follow Us Google News