जोफ्रा आर्चर की शानदार वापसी, एक हाथ से पकड़ा वॉशिंगटन सुंदर का ऐसा कैच, VIDEO देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास

Jofra Archer: 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपककर सभी को चौंका दिया।

iconPublished: 14 Jul 2025, 05:46 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 11:34 PM

Jofra Archer: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के 5वें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा। करीब तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे आर्चर ने शानदार स्पेल डालते हुए ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर जैसे अहम विकेट चटकाए।

पहली पारी में तेज गति के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरी पारी में आर्चर ने शानदार वापसी की। लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर का बेहतरीन कैच लपका और उन्हें शून्य पर पवेलियन भेज दिया, जिससे भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया। जोफ्रा आर्चर के कैच की जमकर तारीफ हो रही है।

जोफ्रा आर्चर ने लपका शानदार कैच

जोफ्रा आर्चर ने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेज दिया था। लगभग 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई फुल लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप की ओर थी। सुंदर ने समय से पहले शॉट खेला, जिससे गेंद सीधे आर्चर की तरफ गई और आर्चर ने खुद दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।

ऋषभ पंत को भी किया क्लीन बोल्ड

आर्चर ने सबसे पहले ऋषभ पंत को शानदार इन-स्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। पंत ने एक ओवर पहले ही आर्चर को एक हाथ से चौका जड़ा था, लेकिन इसके जवाब में आर्चर ने बाहर से आकर एंगल बनाते हुए ऑफ स्टंप को उड़ाया। यह गेंद तेज थी, सटीक थी और पिच पर मूव भी हुई।

भारतीय पारी संकट में

आर्चर के अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने केएल राहुल को आउट कर भारत की मुश्किलें और बढ़ा दीं। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। नीतीश रेड्डी 13 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। अब भारत को जीत के लिए 81 रनों की जरूरत है तो वहीं इंग्लैंड को सिर्फ 2 विकेट की।

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News