जोफ्रा आर्चर का दमदार कमबैक, ऋषभ पंत को सेंड ऑफ देते वक्त क्या कहा? VIDEO में कर डाला खुलासा

Jofra Archer and Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने 22 रनों से अपने नाम किया। इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत को आउट करने के बाद क्या कहा था?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Jul 2025, 12:44 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 12:50 PM

India vs England Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जो लॉर्ड्स में खेला गया वो इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट को 22 रनों से जीतने के साथ ही सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।

लॉर्ड्स टेस्ट में 4 दिन तक टीम इंडिया का मैच में पलड़ा भारी लग रहा था पर पांचवें दिन एकदम से पारी इंग्लैंड के पक्ष में दिखी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने पांचवें दिन का गेम शुरू होते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकेट चटकाकर टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। आर्चर पंत को आउट करने के बाद गुस्से में कुछ कहते नजर आए। जिसका उन्होंने अब खुलासा किया है।

Cricket Pictures That GO HARD

पंत से क्या बोले थे आर्चर?

जोफ्रा आर्चर ने पांचवें दिन ऋषभ पंत को ऐसी तेज तर्रार गेंद फेंकी जिसे वो समझ नहीं पाए और गच्चा खा बैठे। आर्चर ने पूरा का पूरा स्टंप ही उखाड़ फेंका। पंत को आउट करने के बाद से वे काफी एग्रेसिव अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए। जोफ्रा आर्चर ने बताया,

"सुबह मैं थोड़ा-बहुत संघर्ष कर रहा था। बॉल फुल लेंथ हो जा रही थी। ऐसे में पंत ने एक फुल लेंथ गेंद पर शॉट मारकर मुझे जाने के लिए कहा था। इसके बाद जब गेंद स्लोप पर गई और मुझे विकेट मिला तो मैं काफी खुश हुआ। मैनें उन्हें आउट करने के बाद बस इतना कहा कि इस पल को याद रखो।"

लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन

लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर ने कुल पांच विकेट चटकाए। पहली पारी में उनके हाथ केवल दो विकेट लगे तो दूसरी पारी में तीन। लेकिन दूसरी पारी में ऋषभ पंत का विकेट टीम इंडिया की हार की मुख्य वजहों में से एक रहा। हम सभी जानते हैं पंत टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीम परकिस कदर हावी हो सकते हैं। ऋषभ जितनी देर पिच पर रहते हैं सामने वाली टीम की जान उनकी हलक में होती है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर ने पंत को आउट कर लॉर्ड्स में इंग्लैंड को एक बहुत बड़ी सफलता दिलाई।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट? लॉर्ड्स में हार के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट!

Follow Us Google News