IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया।
4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे जोफ्रा आर्चर, पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल को बनाया अपना शिकार; VIDEO

Jofra Archer Dismissed Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच को दोनों टीम जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. जिसके लिए टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में रखा है. तो वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को रखा गया है.
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उनकी वापसी भी शानदार रही। ऐसा इसलिए क्योंकि जब उन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तो उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया।
जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में ही मचाया धमाल
तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के 1.3वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने लगभग 145 किमी/घंटा की रफ्तार से ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। जायसवाल बैकफुट पर थे और गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद सीधे बल्ले का किनारा छूकर दूसरी स्लिप पर खड़े हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई।
Edged... And carried!
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
JOFRA IS BACK! 🌪️ pic.twitter.com/xr0hgYtP72
चोटों से लंबी लड़ाई के बाद जोफ्रा आर्चर ने की वापसी
पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इस साल की शुरुआत में, कोहनी की समस्या के बाद उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में वापसी की थी। आर्चर ने आखिरी बार 2021 में काउंटी चैंपियनशिप में केंट के खिलाफ लाल गेंद का मैच खेला था, उसी साल उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी।
Read More Here:
मैदान पर 'एंग्री यंग मैन' बने कप्तान शुभमन गिल, अंपायर से भिड़े, फिर से गेंद को लेकर हुआ बवाल