VIDEO: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को बोल्ड करने के बाद उगला जहर

Jofra Archer: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जोफ्रा आर्चर के ऋषभ पंत को बड़े ही शानदार तरीके से बोल्ड किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 14 Jul 2025, 04:53 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 04:55 PM

Jofra Archer Bowled Rishabh Pant Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का कहर देखने को मिला। आर्चर ने पांचवें दिन की शुरुआत में ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। आर्चर ने पंत का ऑफ स्टंप उखाड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

बोल्ड करने के बाद आर्चर ने जहर भी उगला। दरअसल, पंत को बोल्ड करने के बाद आर्चर ने करीब जाकर उनसे कुछ कहा भी। पंत का बोल्ड होना टीम इंडिया के लिए 440 बोल्ट का झटका साबित हुआ।

पंत के ऑफ स्टंप उखड़ने का वीडियो

पंत के बोल्ड होने और ऑफ स्टंप उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के जरिए शेयर किए गए वीडयो में देखा जा सकता है कि आर्चर की गेंद पर पंत लाइन मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद उनके बल्ले को मिस करती हुई डायरेक्ट स्टंप पर जाकर लगती है। गेंद लगते ही स्टंप पलटी खाकर कई फीट दूर गिरता है।

सस्ते में पवेलियन लौटे पंत

बता दें कि पंत पांचवें दिन ही बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। फैंस पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पंत 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 09 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Jofra Archer bowled Rishabh Pant
Jofra Archer bowled Rishabh Pant

चौथे ही दिन खस्ता हालत में पहुंच गई थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि चौथे दिन 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पांचवें दिन भारत को पांचवें दिन जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी। टीम के पास 6 विकेट मौजूद थे। फिर पांचवें दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए हैं।

Read more: 'खुद आकर लेले...' जब फैन ने बुमराह से की विकेट की मांग, जसप्रीत का रिएक्शन देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप; VIDEO

Follow Us Google News