14 जुलाई को बेहद खतरनाक हो जाते हैं जोफ्रा आर्चर, बार-बार इंग्लैंड के नाम लिखते हैं जीत, 6 साल पहले लॉर्ड्स पर किया था कुछ ऐसा...

IND vs ENG: 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के लिए अच्छा रहा। उन्होंने कई अहम मौकों पर भारत के विकेट लिए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट जीतने में कामयाब रहा। 6 साल पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब उनकी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट जीता था।

iconPublished: 15 Jul 2025, 02:47 PM

Jofra Archer at Lord's on 14th July: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए बेहद खास बन गया है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न सिर्फ 22 रनों से जीत हासिल की, बल्कि जोफ्रा आर्चर ने 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी भी की। इस वापसी में उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट चटकाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत पाया। आर्चर ने 6 साल पहले भी कुछ ऐसा ही कमाल किया था।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। इसी 14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था।

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

वनडे वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। यह रोमांचक मैच टाई रहा। लेकिन जिस तरह लॉर्ड्स टेस्ट जीतने में इंग्लैंड को किस्मत का साथ मिला, उसी तरह वनडे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच जीतने में भी इंग्लैंड की किस्मत ने अहम भूमिका निभाई। क्योंकि मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों की बाउंड्री की गिनती के आधार पर इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने में सफल रहा।

Jofra Archer at Lords on 14th July in IND vs ENG 3rd Test and ICC ODI World Cup 2019 Player of the match Ben Stokes

बेन स्टोक्स बने कॉमन फैक्टर

भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में एक कॉमन फैक्टर सिर्फ जोफ्रा आर्चर ही नहीं, बल्कि बेन स्टोक्स भी रहे। क्योंकि दोनों ही मैचों में बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 77 रन बनाए और 5 विकेट लिए। वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में स्टोक्स ने 98 गेंदों पर 85.71 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए।

Jofra Archer at Lords on 14th July in IND vs ENG 3rd Test and ICC ODI World Cup 2019 Player of the match Ben Stokes

दोनों मैचों में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन

जोफ्रा आर्चर ने 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट लिए और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में केवल एक विकेट लिया था।

Read More Here:

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News