Joe Root के लगातार शतकों के कारण शतक टेली में हुए बड़े परिवर्तन, जानिए सचिन-कोहली इस लिस्ट में कहाँ रह गए!

Virat Kohli Rohit Sharma Joe Root Hundred: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रूट ने लाहिरू कुमारा की गेंद पर कट शॉट लगाकर शतक बनाया, जो लॉर्ड्स में उनका सातवां टेस्ट शतक था। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Joe Root Virat Kohli Rohit Sharma Most Hundreds in International cricket among active players

Joe Root Virat Kohli Rohit Sharma Most Hundreds in International cricket among active players

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Virat Kohli Rohit Sharma Joe Root Hundred: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रूट ने लाहिरू कुमारा की गेंद पर कट शॉट लगाकर शतक बनाया, जो लॉर्ड्स में उनका सातवां टेस्ट शतक था। जिससे उन्होंने ग्राहम गूच और माइकल वॉन के साथ इस प्रतिष्ठित मैदान पर सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि ने जो रूट (Joe Root) को उन खिलाड़ियों के एक विशिष्ट समूह में भी शामिल कर दिया है, जिन्होंने लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए हैं, जिसमें जॉर्ज हेडली, गूच और वॉन शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने शतकों की कई अंतर्राष्ट्रीय सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है। यहाँ देखिए सभी रिकॉर्ड्स और लिस्ट:-

मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

  1. विराट कोहली – 80
  2. जो रूट - 50*
  3. रोहित शर्मा – 48
  4. केन विलियमसन – 45
  5. स्टीव स्मिथ – 44

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक शतक

  • 100 - सचिन तेंदुलकर
  • 80 - विराट कोहली
  • 71 - रिकी पोंटिंग
  • 63 - कुमार संगकारा
  • 62 - जैक्स कैलिस
  • 55 - हाशिम अमला
  • 54 - महेला जयवर्धने
  • 53 - ब्रायन लारा
  • 50 - जो रूट

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • 34 - जो रूट
  • 33 - एलिस्टेयर कुक
  • 23 - केविन पीटरसन
  • 22 - वैली हैमंड
  • 22 - कॉलिन काउड्रे
  • 22 - ज्योफ्री बॉयकॉट
  • 22 - इयान बेल

एक स्थान पर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज

7 - लॉर्ड्स में जो रूट

6 - लॉर्ड्स में ग्राहम गूच

6 - लॉर्ड्स में माइकल वॉन

लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

  • 106 और 107 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1939
  • 333 और 123 - ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1990
  • 103 और 101* - माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2004
  • 143 और 103* - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, 2024

 

 

 

READ MORE HERE :

Joe Root ने शतकों के मामले में सभी दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे, रूट से कोसों दूर हैं विराट कोहली!

Joe Root तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड ? अब कीर्तिमान से मात्र कुछ सौ रन पीछे

Babar Azam फिर से हुए फ्लॉप, पहले भी हो चुका है आईसीसी रैंकिंग में नुकसान

Priyansh Arya ने अचानक धारण किया युवराज सिंह का रूप, एक ही ओवर में ठोके 6,6,6,6,6,6

 

Latest Stories