जो रूट की बादशाहत...लॉर्ड्स में शतक लगाते ही इंग्लैंड बैटर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से कोसों दूर

Joe Root Century: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक जड़ते हुए जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने इस मुकाबले में 199 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली।

iconPublished: 11 Jul 2025, 04:20 PM
iconUpdated: 11 Jul 2025, 04:27 PM

Joe Root Century: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है और टीम की पारी को जो रूट ने बेहतरीन तरीके से संभाला। शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा।

पहले दिन जहां रूट ने संयम से खेलते हुए 99* रन बनाकर दिन समाप्त किया, वहीं दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपने करियर का 37वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया। इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

जो रूट ने भारत के खिलाफ इस शतक के साथ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। अब उनसे आगे सिर्फ कुमार संगकारा, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतक से वे अभी काफी दूर है।

लॉर्ड्स में रूट का दबदबा

रूट को लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। इस मैदान पर उन्होंने पिछले तीन लगातारा टेस्ट मुकाबलों में शतक जड़े हैं। जिसमें उन्होंने 143, 103 और अब 104 की पारी खेली हैं। उनके नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

Image

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

इस शतक के साथ रूट ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम भारत के खिलाफ अब 11 टेस्ट शतक दर्ज हैं।

इंग्लैंड में भी रचा इतिहास

रूट ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपना 22वां टेस्ट शतक पूरा किया है। वे इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने से अब बस एक शतक दूर हैं।

Image

जो रूट की खूबसूरत पारी

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम दबाव में नजर आई। शुरुआत में दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जो रूट बल्लेबाजी के लिए उतरे और टीम की पारी को संभालते हुए एक शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे।

Follow Us Google News