Table of Contents
RCB was Changing the Captain of Team: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे चहेती टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
आईपीएल के पिछले 17 साल से खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी (RCB) आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। जहां वो जबरदस्त प्रदर्शन के बीच नंबर-2 पर खड़ी है और प्लेऑफ में जानें के बिल्कुल करीब है।
अचानक ही RCB बदलने जा रही थी टीम का कप्तान
आरसीबी (RCB) के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी अचानक ही वो अपनी टीम का कप्तान बदलने का फैसला कर चुके थे। भले ही आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 9 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी टीम का कप्तान बदलने जा रही थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से रोक लिया। और आरसीबी के कप्तान बदलने के फैसले को भी रोकना पड़ा।
रजत पाटीदार के चोटिल होने पर LSG के खिलाफ बदलने वाला था कप्तान
इसका खुलासा खुद टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के खिलाफ टीम की कप्तानी में बदलाव होने जा रहा था। क्योंकि उस मैच में रेगुलर कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे और खुद जितेश शर्मा को कप्तानी मिलने वाली थी।
टीम के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा ने किया खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी। जितेश शर्मा ने कहा कि, “मुझे टीम मैनेजमेंट की तरफ से कप्तानी का ऑफर मिला था, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे बताया गया कि मैं अब आरसीबी की कप्तानी करने वाला हूं। जिसके बाद में एक खिलाड़ी के तौर पर टीम कॉम्बिनेशन, बैटिंग ऑर्डर, पॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ के बारे में सोच रहा था। मैंने कई दिन कोच और खिलाड़ियों से भी बातचीत की। मैंने कप्तानी के लिए हर तरह से तैयारी कर ली थी।”