फ्री में उठा पाएंगे IPL 2025 का तुल्फ, JIO ने 18वें सीजन से पहले कर दिया बड़ा एलान, लेकिन एक शर्त पर...

JIO: जियो की तरफ से आईपीएल 2025 से पहले 90 दिन के फ्री प्लान का एलान किया गया है, लेकिन इसमें एक शर्त भी रखी गई है।

iconPublished: 17 Mar 2025, 06:11 PM
iconUpdated: 17 Mar 2025, 11:34 PM

Jio 90 days free JioHotstar Subscription Plan: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले जियो ने क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा एलान कर दिया। जियो ने जियोहॉटस्टार के 90 दिन के फ्री क्रिकेट प्लान का एलान किया। हालांकि जियो के इस फ्री प्लान में एक शर्त भी रखी गई है। बताते चलें कि हर कोई इस प्लान का लुत्फ नहीं उठा पाएगा। तो आइए जानते हैं कि पूरे प्लान की डिटेल क्या है।

जियोहॉटस्टार का 90 दिनों का फ्री प्लान

बता दें कि जियो ने उन्हीं लोगों के लिए 90 दिन के फ्री जियोहॉटस्टार प्लान का एलान किया है, जिनके पास जियो की सिम होगी। जियो की सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर को कम से कम 299 रुपये प्रति माह वाले प्लान से रीचार्ज करने हागो।

4K में उठा सकेंगे मुकाबलो का लुत्फ

जियो की तरफ से बताया गया कि 90 दिन के फ्री सब्सक्रिप्शन में यूजर्स 4K में एक्शन को एंजॉय कर सकेंगे। वहीं यूजर्स फ्री सब्सक्रिप्शन के जरिए एक्शन को मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी देख सकेंगे।

50 दिनों का जियो एयर फाइबर ट्रायल

इसके अलावा जियो की तरफ से बताया गया कि 299 या उससे ज्यादा के रिचार्ज में 50 दिनों का फ्री होम वाईफाई मिलेगा। इसके अलावा 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स, 11 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म और अनल्टिमिटेड फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी।

22 मार्च से होगी आईपीएल 2025 की शुरुआत

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच 13 शहरों के अंदर होंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

वहीं फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा। बताते चलें कि कोलकाता नाइड राइडर्स ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है।

Read more:

IPL 2025 से पहले दिग्गज के बयान से सब हैरान, इस भारतीय को बताया सबसे बड़ा लेग स्पिनर

Follow Us Google News