Javed Akhtar on Mohammed Shami Roza Row: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है। इससे पहले मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर भारत में काफी विवाद चल रहा है। जहां कुछ कट्टरपंथी शमी पर भड़के हुए हैं, वहीं कई लोग शमी के समर्थन में खड़े हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट कर उनका सपोर्ट किया है।

जावेद अख्तर ने किया Mohammed Shami का सपोर्ट

जावेद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने साफ तौर पर Mohammed Shami का सपोर्ट किया है और कट्टरपंथियों की निंदा की है।

जावेद अख्तर ने लिखा, "शमी साहब, उन कट्टरपंथी सोच वाले लोगों की परवाह मत करिए, जिन्हें इस जलती दोपहर में क्रिकेट के मैदान पर आपका पानी पीना खल रहा है। यह उनकी चिंता का विषय नहीं है। आप उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिस पर हमें गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपको और पूरी टीम को!"

कैसे शुरू हुआ शमी का रोजा विवाद?

4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था. उस दिन भारत में रमजान 2025 का तिसरा रोजा था. इस बीच मैच के दौरान Mohammed Shami को एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया, जिसके बाद कुछ कट्टरपंथियों ने उन पर रोज़ा न रखने को लेकर निशाना साधा।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने मोहम्मद शमी के इस कदम पर नाराजगी जताई। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "रमज़ान के दौरान रोज़ा न रखकर शमी ने गुनाह किया है। यह शरियत के खिलाफ है और उन्हें अल्लाह के सामने इसका जवाब देना होगा।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी का प्रदर्शन

Mohammed Shami चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ और पहले भारतीय गेंदबाज़ हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 पारियों में 19.87 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

बैन से परेशान Mohammed Shami! ICC और जय शाह से कर दी बड़ी डिमांड... जानिए क्या है पूरा मामला?

भारत ने जीता Champions Trophy 2025 का खिताब तो कितनी मिलेगी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाली टीम को कितना मिलेगा पैसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी? BCCI ने खोला राज

Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो