Jasprit Bumrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। हाल ही में यह टीम ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर लौटी है। वहीं अब उनकी निगाहें अगले महीने शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी पर रहेंगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत के तमाम मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
जल्द ही आगामी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय स्क्वॉड की घोषणा होने वाली है। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय खेमे से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बड़े इवेंट में अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में Jasprit Bumrah होंगे भारत के उपकप्तान!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उपकप्तान होंगे। ऐसा हम नहीं, बल्कि एक रिपोर्ट में कहा गया है। दरअसल इसके मुताबिक अगर ये तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट रहते हैं, तो आगामी टूर्नामेंट में वह वाइस कैप्टन नियुक्त किए जा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की थी।
ऐसे में उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए देखे जाने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को भारत के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
आगामी टूर्नामेंट में ऐसा रहेगा भारत का कार्यक्रम
19 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहां 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला खेला जाएगा।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल